सऊदी अरब ने 2030 तक अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव का लक्ष्य रखा
सोमवार, 22 फ़रवरी, 2021 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
सऊदी अरब के सैन्य उद्योग ने 2030 तक पाँच अरब डॉलर के सालाना राजस्व पैदा करने का लक्ष्य रखा है। सऊदी अरबियन मिलिट्री इंडस्ट्रीज (SAMI) के सीईओ ने सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 को कहा कि देश के भीतर ही ज़्यादातर सैन्य उपकरण बनाने का लक्ष्य है। सऊदी अरब दुनिया के सबसे बड़े विदेशी हथियार ख़रीदार देशों में से एक है।
सऊदी अरब पिछले छह सालों से यमन में एक युद्ध लड़ रहा है और इस दौरान उसका हथियारों का आयात और बढ़ा है। सऊदी की सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक अपने सैन्य बजट का 50 फ़ीसदी हिस्सा देश के भीतर ही सैन्य उपकरण बनाने में लगाए।
SAMI के सीईओ वालिद अबुख़ालेद ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि SAMI का लक्ष्य 2030 तक दुनिया की 25 सबसे बड़ी डिफेंस कंपनियों की लिस्ट में शामिल होना है। उन्होंने कहा, ''25 सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल होने का मतलब कि हम हर साल पाँच अरब डॉलर की ओर देख रहे हैं।''
अबुख़ालेद अप्रैल 2020 में ही सीईओ बने हैं। उन्होंने कंपनी के मौजूदा आय के बारे में जानकारी नहीं दी। उनका ये लक्ष्य पहले रह चुके सीईओ के मुक़ाबले कम है, जिन्होंने कंपनी को 2030 तक शीर्ष 10 कंपनियों में लाने की बात कही थी। अबुख़ालेद ने कहा कि रणनीति में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।
सऊदी अरब के सोवरेन वेल्थ फंड, पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड ने SAMI को एक व्यापक आर्थिक प्रोग्राम के तरह स्थापित किया है ताकि तेल पर निर्भर अर्थव्यवस्था में विविधता लाई जा सके।
अबुख़ालेद ने कहा कि SAMI सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 को NIMR नाम की मिलिट्री गाड़ियां बनाने वाली कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगा ताकि सऊदी अरब में निर्माण किया जा सके।
SAMI ने रविवार को अमेरिकी फर्म लॉकहीड मार्टिन के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो कि सऊदी अरब में 15 अरब डॉलर की मिसाइल रक्षा प्रणाली बनाने में शामिल है।
अबुख़ालेद ने कहा कि SAMI ड्रोन का मुक़ाबला करने के लिए एक सिस्टम विकसित कर रहा है, ये एक ऐसा क़दम है जो ड्रोन हमलों से निपटने में मदद करेगा। ऐसे हमले यमन के हूती विद्रोहियों की तरफ़ से लगातार किए जाते रहे हैं। अबुख़ालेद ने कहा, ''आख़िर में हमारा उद्देश्य (सऊदी अरब) सशस्त्र बलों की सेवा करना है।''
नाइजीरिया में एक स्थानीय अधिकारी का कहना है कि पिछले हफ़्ते उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में स्थित एक स्कूल की जिन क़रीब 300 लड़कियों को अग़वा किया गया था, उन्हें रिहा कर दिया गया ...
भारत के ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर चीनी हैकरों के कथित हमले को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि साइबर हमले केवल मुंबई तक सीमित नहीं हैं बल्कि इसका दायरा देश भर में फैला ...
कोरोना वायरस संक्रमण के सात मामले सामने आने के बाद पाकिस्तान प्रीमियर लीग ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट चैंपियनशिप को रद्द कर दिया गया है। पाकिस्तान प्रीमियर लीग ट्वेन्टी-ट्वेन्टी चैंपियनशिप को रद्द करने के ...
भारत में दिल्ली की सीमाओं पर नवंबर 2020 से डटे हुए किसानों ने कड़कड़ाती ठण्ड झेलने के बाद अब गर्मियों की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। ये किसान केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाये गये तीन नये कृषि ...
भारत में रविवार, 28 फ़रवरी 2021 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसान महापंचायत को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर किसानों की पीठ में छुरा घोंपने का ...