कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र राजधानी दिल्ली में तुरंत प्रभाव से रात के 10 बजे से लेकर सवेरे 5 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है।
दिल्ली सरकार के अनुसार ये रात्रि कर्फ्यू मंगलवार, 06 अप्रैल 2021 से शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 तक लागू रहेगा।
सोमवार, 05 अप्रैल 2021 को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 3,548 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 15 लोगों की मौत हुई है।
इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या अब 679,962 हो गई है। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 14,589 एक्टिव मामले हैं।
कर्फ्यू से किसे छूट मिलेगी
दिल्ली सरकार के अनुसार स्वास्थ्यकर्मियों पर रात्रि का कर्फ्यू लागू नहीं होगा, लेकिन उनके लिए इस दौरान पहचान पत्र दिखाना ज़रूरी होगा।
साथ ही एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या बस स्टेशन जा रहे लोगों को उचित टिकट दिखाना होगा। इलाज के लिए गर्भवती महिलाओं और दूसरे मरीज़ों को भी आने-जाने की अनुमति होगी।
जिन लोगों को रात्रि कर्फ्यू में छूट दी जाएगी उनके लिए टैक्सी, ऑटो, बसें, मेट्रो और दूसरे सार्वजनिक परिवहन तो चलने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही वो विभाग जो ज़रूरी सेवाएं देते हैं उन्हें भी कर्फ्यू से छूट दी जाएगी।
टीकाकरण के लिए सरकारी अस्पताल 24 घंटों खुले रहेंगे
इससे पहले दिल्ली सरकार ने कोरोना टीकाकरण के लिए सरकारी अस्पतालों को चौबीस घंटे खुला रखने का फ़ैसला किया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल ने कहा था कि जितने ज़्यादा लोगों को टीका लगेगा, कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार उतनी ही कम होगी।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने एक खत लिख कर अपील की थी कि सरकार कोरोना के टीके के लिए लगाई गई उम्र सीमा को ख़त्म करे।
दिल्ली में 24 घंटे में 5000 से ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5100 नए मामले सामने आए हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मंगलवार, 06 अप्रैल 2021 को दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में इस साल में एक दिन में सबसे ज़्यादा मामले आए हैं।
27 नवंबर 2020 के बाद यह पहली बार है जब दिल्ली में एक दिन में 5000 से ज़्यादा मामले आए हैं।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में अब तक 11,113 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
दिल्ली में मंगलवार, 06 अप्रैल 2021 से ही नाइट कर्फ़्यू लगाने का फ़ैसला किया गया है। यह कर्फ़्यू रात 10 बजे से सुबह पाँच बजे तक लागू रहेगा।
बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 96,982 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 96,982 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,26,86,049 हो गई है। बीते एक दिन में 446 मौतों के बाद कुल मरने वालों की संख्या 1,65,547 हो गई है।
भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,88,223 है और संक्रमण के बाद ठीक हुए मामलों की कुल संख्या 1,17,32,279 है।
वहीं भारत में अब तक कुल 8,31,10,926 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।