महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कोरोना वैक्सीन खत्म होने का डर, दो-तीन दिन की डोज़ बची
बुधवार, 7 अप्रैल, 2021 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
भारत के राज्य महाराष्ट्र सरकार को प्रदेश में कोरोना वैक्सीन ख़त्म होने का डर सता रहा है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि महाराष्ट्र में सीओवीआईडी-19 वैक्सीन की किल्लत हो सकती है और इसकी सूचना केंद्र सरकार को दे दी गई है।
बताया गया है कि महाराष्ट्र के कई ज़िलों में अगले एक या दो दिन के भीतर सीओवीआईडी-19 वैक्सीन ख़त्म हो जायेगी।
कुछ स्थानीय न्यूज़ चैनलों से बात करते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह बात कही है।
उन्होंने कहा, ''हमने केंद्र सरकार से और वैक्सीन माँगी है। हमारे पास सिर्फ़ दो या तीन दिन का स्टॉक है। महाराष्ट्र ऐसा प्रदेश है जहाँ कोरोना संक्रमण के सबसे ज़्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं। मुंबई जैसे शहर में भी तीन दिन का स्टॉक बचा है।''
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में एक सप्ताह तक टीकाकरण अभियान चलाने के लिए क़रीब 40 लाख डोज़ की ज़रूरत होती है। फ़िलहाल महाराष्ट्र के पास 14 लाख डोज़ उपलब्ध हैं।
राजेश टोपे ने प्रेस से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र में वैक्सीन ख़राब होने की दर 3 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसत 6 प्रतिशत से आधी है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में रेमडेसिविर दवा की भी ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल महाराष्ट्र में रेमडेसिविर की क़रीब 50,000 डोज़ रोज़ लगती हैं।
वहीं, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने प्रेस से बातचीत में कहा, ''कोवैक्सीन और कोविशील्ड की कमी है। दो-तीन दिन में दूसरी डोज़ वालों को भी देना मुश्किल हो जायेगा। कल 1 लाख 76 हज़ार डोज़ थीं, जो अब और कम हुई होंगी। केंद्र सरकार को मुंबई और महाराष्ट्र पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए।''
झारखण्ड की राजधानी राँची और पूर्वी सिंहभूम ज़िलों से हाल में लिये गए सैंपलों में से कम से कम 33 प्रतिशत सैंपलों में सीओवीआईडी के यूके स्ट्रेन और डबल म्यूटेंट वाले वायरस की पुष्टि हुई ...
एक सप्ताह पहले तक भारत, कुल मामलों के लिहाज़ से अमेरिका और ब्राज़ील के बाद तीसरे स्थान पर था। लेकिन पिछले एक सप्ताह में भारत में बहुत तेज़ी से संक्रमण बढ़ा है। कोरोना के कुल मामलों के लिहाज़ से ...
एकदिवसीय क्रिकेट की दुनिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों की आईसीसी रैंकिंग में लंबे समय से टॉप पर रहे विराट कोहली का ताज बुधवार, 14 अप्रैल, 2021 को उस वक्त छिन गया जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम ...
भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने देश के कई राज्यों में चल रही चुनावी प्रक्रियाओं में सीओवीआईडी दिशानिर्देश के कथित उल्लंघनों पर भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त और भारत के ...
भारत में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने शायरी के अंदाज़ में ट्वीट किया, ''ना कोरोना पर क़ाबू, ना पर्याप्त वैक्सीन, ना रोज़गार ...