लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता की ज़िम्मेदारी क्या राहुल गांधी संभालेंगे?
बुधवार, 14 जुलाई, 2021 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
भारत में संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई 2021 से शुरू हो रहा है और कांग्रेस के सामने फ़िलहाल सबसे बड़ा सवाल ये है कि लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता की ज़िम्मेदारी क्या राहुल गांधी संभालेंगे?
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सत्र से पहले बुधवार, 14 जुलाई 2021 को कांग्रेस पार्टी की संसदीय रणनीति समूह की एक बैठक होने वाली है जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी करेंगी।
बैठक में राहुल गांधी, लोकसभा में कांग्रेस पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी और राज्यसभा में नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा दोनों सदनों में कांग्रेस पार्टी के उप-नेता आनंद शर्मा और गौरव गोगोई शामिल हो सकते हैं।
ऐसी चर्चा है कि आगामी संसद सत्र में कांग्रेस पार्टी अधीर रंजन चौधरी की जगह किसी दूसरे नेता को सदन में कांग्रेस पार्टी का नेता बना सकती है। लेकिन क्या वो राहुल गांधी होंगे? ये सवाल अब भी बना हुआ है।
कुछ कांग्रेसी नेता कह चुके हैं कि राहुल गांधी को पार्टी की कमान से दूरी बनाये रखने की ज़िद छोड़नी चाहिए और पार्टी के अध्यक्ष पद पर लौटना चाहिए।
वहीं, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, रवनीत बिट्टू, शशि थरूर, गौरव गोगोई और उत्तम रेड्डी को संसद में पार्टी का नेता बनाये जाने की चर्चा लगातार होती रही है, वो भी इस उम्मीद के साथ कि अंत में राहुल गांधी ही पार्टी की कमान संभाल लेंगे।
हालांकि, कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोगों का मानना है कि अगर अब भी राहुल गांधी इसके लिए तैयार नहीं हुए, तो सदन में विपक्ष के नेता की ज़िम्मेदारी राजनीतिक परिस्थिति और आगामी चुनावों को देखते हुए पंजाब के किसी नेता को सौंपी जा सकती है।
संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई 2021 से 13 अगस्त 2021 तक चलना है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मानसून सत्र से पहले रविवार, 18 जुलाई 2021 को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।
सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी ने लिखा है कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया है। इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है।
सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलना सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की सर्वदलीय बैठकें सत्र आरंभ होने से पहले बुलाई जाती हैं।
भारत में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड का दफ़्तर सील कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ ईडी ने ये भी निर्देश दिया है कि उसकी बिना ...
भारत में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड का दफ़्तर सील कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ ईडी ने ये भी निर्देश दिया है कि उसकी बिना ...
भारत में चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों की ओर से किए जाने वाले लोकलुभावन वादों यानी फ़्री बी पर रोक लगाने को लेकर सख़्ती दिखाई है। शीर्ष न्यायालय ने कहा ...