समीर वानखेड़े के परिवार ने नवाब मलिक के दावों पर क्या जवाब दिया?
बुधवार, 27 अक्टूबर, 2021 सम्पादकीय
भारत में मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस की जांच कर रहे एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है।
भारत के राज्य महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े पर हमला बोल रहे हैं। बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 को दूसरे दिन भी वानखेड़े का परिवार उनके बचाव में मीडिया के सामने आया।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 को वानखेड़े के निकाह की तस्वीर और निकाहनामा जारी करते हुए दावा किया है कि समीर मुसलमान हैं। निकाहनामे में उनका नाम 'समीर दाऊद वानखेडे' लिखा है और उनकी पहली शादी डॉ. शबाना कुरैशी नाम की महिला से हुई थी।
नवाब मलिक ने दावा किया है, ''7 दिसंबर, साल 2006 को गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था। यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था।''
लेकिन बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 को मीडिया से बात करते हुए समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा, ''मैं दलित हूँ। मेरे सारे पूर्वज हिंदू थे। मेरा बेटा कैसे मुसलमान हो सकता है। नवाब मलिक को ये समझना चाहिए।''
उधर मौलाना मुज़म्मिल अहमद नाम के काज़ी ने इस निकाह को कराने का दावा किया है और कई मीडिया चैनलों से बात की है।
मौलाना मुज़म्मिल अहमद ने मीडिया से बात करते हुए दावा कि ''मैंने ही ये निकाह पढ़वाया था, अगर वह (समीर वानखेड़े) हिंदू होते तो ये निकाह ही नहीं होता। ये निकाह खुशी के साथ हुआ था और उस वक़्त सभी लोग मुस्लमान थे। इस मामले में गवाह भी मुसलमान ही थे। निकाह का आयोजन बड़ा था और कम से कम 2 हज़ार लोग इस समारोह में शामिल हुए थे।''
लेकिन समीर वानखेड़े की दूसरी पत्नी क्रांति रेडकर ने भी दोहराया है कि उनके पति हिंदू हैं।
क्रांति रेडकर ने कहा है कि ''ये झूठ है, मेरे पति और मैं जन्म से ही हिंदू हैं और समीर के पिता उनका जन्म प्रमाण पत्र भी दिखा चुके हैं। निकाह हुआ था, लेकिन समीर ने कभी क़ानूनी रूप से अपना धर्म नहीं बदला। ये निकाह महज़ एक औपचारिकता थी जो मेरी सास की खुशी के लिए की गई जो धर्म से मुसलमान थीं।''
''समीर के पिता एक हिंदू हैं, जिन्होंने एक मुस्लिम महिला से शादी की। मेरी सास अब इस दुनिया में नहीं हैं।''
इससे पहले ड्रग्स केस में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सईल ने दावा किया कि केपी गोसावी और सैम डिसूजा को 18 करोड़ की डील करते हुए उन्होंने सुना। जिसमें गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 8 करोड़ रुपये एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही।
कनाडा और भारत के बीच चल रहे राजनयिक विवाद पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने कहा है कि कनाडा की ओर से भारत पर लगाया गए आरोप ...
विश्व चैंपियनशिप में भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक जीता। इस मेडल के साथ ही अंतिम पंघाल ने पेरिस ओलिंपिक के लिए भारत को 53 किलोग्राम ...
जैसे मंदिर में मूर्तियां होती हैं, वैसे सांसदों को बना रखा है और ओबीसी की मूर्तियां भर रखी हैं। पर ताकत बिलकुल नहीं है। देश को चलाने में कोई भागीदारी नहीं है ...