पुतिन के समर्थन में रैली में शामिल होने पर ओलंपिक चैंपियन एवजेनी रायलोव पर बैन लगा
शनिवार, 23 अप्रैल, 2022 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
रूस के ओलंपिक चैंपियन एवजेनी रायलोव को स्विमिंग की वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी 'फ़ीना' ने नौ महीनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। एवजेनी के ख़िलाफ़ ये कार्रवाई यूक्रेन में रूस के हमले के समर्थन के लिए हो रही रैली में जाने पर की गई है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मार्च 2022 में मॉस्को के लुझनिकी में इस रैली को होस्ट किया था। 25 वर्षीय रायलोव उन एथलीट्स में से एक थे जो इस रैली में शामिल हुए।
इन सबने युद्ध के समर्थन में 'Z' अक्षर लिखे कपड़े पहने थे।
बीती गर्मियों में टोक्यो ओलंपिक में रायलोव ने 100 मीटर और 200 मीटर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था।
रायलोव पर लगे प्रतिबंध 20 अप्रैल 2022 से प्रभावी हैं।
फ़ीना ने कहा है कि वो रायलोव को ''उन सभी प्रतियोगिताओं और गतिविधियों से प्रतिबंधित कर रही है, जिसका आयोजन फ़ीना कर रहा हो।''
हालांकि, साल 2022 के आखिर तक सभी रूसी और बेलारूसी तैराकों पर फ़ीना के इवेंट्स में शामिल होने पर रोक है।
भारत में पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में कमी के ऐलान के साथ-साथ भारत की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थियों के लिए 200 रुपये ...
उमरान मलिक आईपीएल के मौजूदा सीजन में तेज़ गेंदबाज़ी की नई सनसनी के तौर पर सामने आए हैं। बीसीसीआई के सेलेक्टर्स ने उन्हें रविवार, 22 मई, 2022 को इसका इनाम दिया ...
भारत के राज्य राजस्थान के जयपुर में हो रही बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल के दिनों में राष्ट्र भाषा पर छिड़ी बहस पर अपनी राय दी है ...