कांग्रेस ने कहा, भारत के इतिहास में आज रुपया आईसीयू में
सोमवार, 9 मई, 2022 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
कांग्रेस ने अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले भारतीय रुपए की क़ीमत गिरने को लेकर भारत में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सोमवार, 9 मई, 2022 को एक समय रुपए की क़ीमत डॉलर के मुक़ाबले 51 पैसे नीचे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुँच गई थी। उस समय डॉलर की क़ीमत 77.41 रुपए तक पहुँच गई थी।
सोमवार, 9 मई, 2022 को एक समय डॉलर की क़ीमत 77.48 रुपए तक पहुँच गई।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर तंज़ करते ट्वीट किया, ''भारत के इतिहास में आज रूपया आईसीयू में है, रूपया मार्गदर्शक मंडल की उम्र कब की पार कर चुका, एनपीए 75 साल में सबसे ज़्यादा है, सर्वाधिक बेरोज़गारी है, महंगाई की मार ने कमर तोड़ दी है, सर्वाधिक महँगा पेट्रोल और डीज़ल है। मोदी है तो मुमकिन है।''
कांग्रेस पार्टी ने भी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रुपए की क़ीमत पर केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना की और कहा है कि मोदी सरकार की ग़लत नीतियों के कारण भारत की अर्थव्यवस्था रसातल में पहुँच गई है।
कांग्रेस ने तेल की क़ीमत और शेयर बाज़ार की गिरावट का भी ज़िक्र किया है।
कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, "रुपया आईसीयू में; तेल कीमतें आसमान पर और शेयर बाजार में गिरावट- ये सब हुआ मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण, जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को रसातल में पहुंचा दिया है।''
भारत में पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में कमी के ऐलान के साथ-साथ भारत की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थियों के लिए 200 रुपये ...
उमरान मलिक आईपीएल के मौजूदा सीजन में तेज़ गेंदबाज़ी की नई सनसनी के तौर पर सामने आए हैं। बीसीसीआई के सेलेक्टर्स ने उन्हें रविवार, 22 मई, 2022 को इसका इनाम दिया ...
भारत के राज्य राजस्थान के जयपुर में हो रही बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल के दिनों में राष्ट्र भाषा पर छिड़ी बहस पर अपनी राय दी है ...