• Name
  • Email
रविवार, 28 मई 2023
 
 

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफ़ा दिया

सोमवार, 9 मई, 2022  आई बी टी एन खबर ब्यूरो
 
 
श्रीलंका में सरकार के ख़िलाफ़ भारी प्रदर्शन के बीच श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफ़ा दे दिया है। रिपोर्टों के मुताबिक़ उन्होंने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

श्रीलंका में अभूतपूर्व आर्थिक संकट के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और उनकी कैबिनेट पर इस्तीफ़ा देने का दबाव बनाया हुआ है।

श्रीलंका सरकार ने फ़िलहाल देश में इमरजेंसी लागू की हुई है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन में गोटाबाया राजपक्षे के नेतृत्व में हुई बैठक में शामिल महिंदा राजपक्षे से इस्तीफा देने का अनुरोध किया गया जिसे उन्होंने मान लिया।

श्रीलंका में कैबिनेट को सूचना दी गई है कि प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने देश की ख़राब आर्थिक हालात को संभालने में नाकाम रहने का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफ़े से कैबिनेट भी भंग हो गई है।

महिंदा राजपक्षे ने कहा कि अगर उनके इस्तीफ़े से देश का मौजूदा आर्थिक संकट खत्म होता है तो वो इसके लिए तैयार हैं। श्रीलंका में खाद्यान्न, पेट्रोल और दवाओं की भारी कमी हो गई है। अपनी आज़ादी के बाद श्रीलंका सबसे बड़े आर्थिक संकट से गुज़र रहा है। श्रीलंका के पास डॉलर की भारी कमी हो गई है। लिहाजा वह जरूरी चीज़ों का भी आयात नहीं कर पा रहा है।

श्रीलंका में सरकार के ख़िलाफ़ भारी प्रदर्शन हो रहे हैं। पिछले एक महीने से कोलंबो में प्रदर्शन कर रहे लोग सरकार और कैबिनेट से इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 

खास खबरें

 
भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार, 21 मई 2023 को कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति को ही करना चाहिए ...
जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान के हिरोशिमा शहर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की ...
 

खेल

 
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स की ओर से जारी पुरुषों की जेवलिन थ्रो रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं ...
 

देश

 
भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार, 21 मई 2023 को कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति को ही करना चाहिए ...