सऊदी अरब की अरामको की बाज़ार क़ीमत अमेरिकी टेक कंपनी एपल से अधिक
वृहस्पतिवार, 12 मई, 2022 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरब की अरामको की बाज़ार क़ीमत अमेरिकी टेक कंपनी एपल से अधिक हो गई है। एपल को पछाड़ने के साथ ही अरामको दुनिया की सबसे अधिक मार्केट वैल्यू वाली कंपनी बन गई है।
बुधवार, 11 मई, 2022 को अरामको का कारोबार अपने उच्चतम स्तर पर रहा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार, 11 मई, 2022 को कंपनी ने 2.3 ट्रिलियन डॉलर का कारोबार किया।
इसके साथ ही कंपनी का बाज़ार मूल्य 2.464 ट्रिलियन डॉलर हो गया जबकि एपल का मूल्य 2.461 ट्रिलियन डॉलर था।
साल 2020 के बाद से यह पहला मौक़ा है, जब एपल पिछड़ा है। बुधवार, 11 मई, 2022 को आईफ़ोन के बाज़ार में 5.2 फ़ीसद की मंदी देखी गई और यह 146.5 डॉलर प्रति शेयर पर बंद हुआ।
हो सकता है कि बाज़ार में हुआ ये फेरबदल बहुत लंबे समय तक के लिए ना हो और एपल दोबारा से शीर्ष कंपनी बन जाए क्योंकि बाज़ार में कौन सी कंपनी शीर्ष पर होगी और कौन नहीं, यह वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाली ताक़तों और कारकों पर निर्भर करता है।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, साल 2022 की शुरुआत में एपल ने तीन ट्रिलियन डॉलर की बाज़ार क़ीमत का दावा किया था, जो कि उस समय अरामको के मार्केट वैल्यू से क़रीब एक ट्रिलियन डॉलर अधिक था।
लेकिन तब से लेकर, एपल की मार्केट वैल्यू में क़रीब 20 फ़ीसद तक की गिरावट आई है वहीं अरामको की क़ीमत में 28 फ़ीसद का उछाल।
तेल की बढ़ी क़ीमतें और मांग अरामको के शीर्ष पर पहुँचने की एक अहम वजह है।
टावर ब्रिड एडवाइज़र्स के चीफ़ इंवेस्टमेंट ऑफ़िसर जेम्स मेयर का कहना है कि आप व्यापार और फंडामेंटल्स के मामले में एपल की तुलना सऊदी अरामको से नहीं कर सकते हैं। वे तेल की बढ़ती क़ीमत और आपूर्ति के कारण फ़ायदे में हैं।
भारत में पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में कमी के ऐलान के साथ-साथ भारत की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थियों के लिए 200 रुपये ...
उमरान मलिक आईपीएल के मौजूदा सीजन में तेज़ गेंदबाज़ी की नई सनसनी के तौर पर सामने आए हैं। बीसीसीआई के सेलेक्टर्स ने उन्हें रविवार, 22 मई, 2022 को इसका इनाम दिया ...
भारत के राज्य राजस्थान के जयपुर में हो रही बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल के दिनों में राष्ट्र भाषा पर छिड़ी बहस पर अपनी राय दी है ...