• Name
  • Email
रविवार, 28 मई 2023
 
 

कोलकाता पुलिस ने मामला दायर कर सिंगर केके की मौत की जाँच शुरू की

बुधवार, 1 जून, 2022  आई बी टी एन खबर ब्यूरो
 
 
भारत के राज्य पश्चिम बंगाल में कोलकाता पुलिस ने बुधवार, 1 जून, 2022 की सुबह गायक कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ़ केके की अस्वाभाविक मौत के सिलसिले में एक मामला दायर कर इसकी जाँच शुरू कर दी है।

न्यू मार्केट थाने की एक टीम तड़के महानगर के उस पंचतारा होटल पहुंची जहां केके ठहरे थे। पुलिस ने वहाँ तमाम सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को अपने कब्ज़े में लेकर जाँच शुरू की है। उसने शिफ्ट मैनेजर के अलावा कई अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। केके के साथ मुंबई से आने वाले उनके सहयोगियों ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया है।

मंगलवार, 31 मई, 2022 की रात को एक कॉलेज के कार्यक्रम के दौरान लाइव शो करते हुए केके की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। वे होटल लौट गए थे। लेकिन वहां तबीय़त और बिगड़ने पर उनको एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया था।

केके को जिस निजी अस्पताल में ले जाया गया था उसके एक अधिकारी ने बताया, केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे जो शायद होटल के कमरे में गिरने की वजह से लगे थे। उस अधिकारी का कहना था कि केके को रात करीब दस बजे अस्पताल लाया गया था। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

अब मुंबई से उनकी पत्नी, पुत्र और पुत्री के पहुंचने का इंतजार है। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम होगा और फिर उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

केके ने सोमवार, 30 मई, 2022 को भी एक लाइव शो किया था और बुधवार, 1 जून, 2022 को भी उनका एक शो होना था।

नजरुल मंच में आयोजित लाइव शो के दौरान एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि केके पसीने से तरबतर हो रहे थे और बार-बार मंच के पीछे टेबल पर रखा पानी पी रहे थे और पसीना पोंछ रहे थे। बाद में उन्होंने आयोजकों से स्टेज के ऊपर लगी बत्तियों को भी बुझाने का अनुरोध किया।

जिस ऑडिटोरियम में उनका शो चल रहा था वहां करीब 22 सौ लोगों के बैठने की क्षमता थी। लेकिन कॉलेज का कार्यक्रम होने के कारण वहां भारी भीड़ थी और बाहर तक लोग थे। एक दर्शक ने बताया कि भीतर काफी उमस वाली गर्मी थी और लगता था कि एसी काम नहीं कर रहा है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 

खास खबरें

 
भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार, 21 मई 2023 को कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति को ही करना चाहिए ...
जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान के हिरोशिमा शहर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की ...
 

खेल

 
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स की ओर से जारी पुरुषों की जेवलिन थ्रो रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं ...
 

देश

 
भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार, 21 मई 2023 को कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति को ही करना चाहिए ...