म्यांमार में स्कूल पर सेना के हेलीकॉप्टर से फायरिंग, 11 बच्चों की मौत
मंगलवार, 20 सितम्बर, 2022 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
उत्तरी म्यांमार में सेना के एक हेलीकॉप्टर से सैनिकों ने एक स्कूल पर फायरिंग की है। यूनिसेफ का कहना है कि इस गोलीबारी में 11 बच्चे मारे गए हैं और 15 से ज़्यादा लापता हैं।
ये घटना शुक्रवार, 16 सितम्बर, 2022 की है।
म्यांमार की सैन्य सरकार का कहना है कि उसका निशाना विद्रोही थे, जो कथित तौर पर इस स्कूल में छिपे हुए थे।
बीबीसी की बर्मी सेवा ने पहले कहा था कि छह बच्चों की मौत हुई है। इस हमले में सात और चौदह साल की उम्र के दो लड़के की मौत हो गई। तीन लड़कियां भी मारी गईं। उनकी उम्र क्रमश: सात, नौ और ग्यारह साल की थी। अपने पिता के साथ मछली पकड़ रहा एक 13 साल का लड़का का भी इस हमले में मौत हुई है। ज्यादातर बच्चों के शव सेना ले गई।
उधर, म्यांमार की सेना ने कहा है कि उसे विद्रोहियों के स्कूल में छिपे होने की सूचना मिली थी। सेना का कहना है कि विद्रोही लेट येट कोन गांव के एक स्कूल में छिपे हुए थे। इस स्कूल में किंडरगार्टन से लेकर किशोर उम्र के बच्चे पढ़ते हैं।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें स्कूल के भवन पर गोलियों के निशान और खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं।
कनाडा और भारत के बीच चल रहे राजनयिक विवाद पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने कहा है कि कनाडा की ओर से भारत पर लगाया गए आरोप ...
विश्व चैंपियनशिप में भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक जीता। इस मेडल के साथ ही अंतिम पंघाल ने पेरिस ओलिंपिक के लिए भारत को 53 किलोग्राम ...
जैसे मंदिर में मूर्तियां होती हैं, वैसे सांसदों को बना रखा है और ओबीसी की मूर्तियां भर रखी हैं। पर ताकत बिलकुल नहीं है। देश को चलाने में कोई भागीदारी नहीं है ...