इसरो ने श्रीहरिकोटा से अब तक का सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी एमके-3 को लॉन्च किया
रविवार, 23 अक्टूबर, 2022 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने रविवार, 23 अक्टूबर 2022 को श्रीहरिकोटा से अब तक का सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी एमके-3 को लॉन्च किया है।
रात 12 बजकर 7 मिनट पर इसरो ने वनवेब द्वारा विकसित 36 ब्रॉडबैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट लो अर्थ ऑबिट में भेजे हैं। सतीश धवन स्पेस सेंटर से इसे लॉन्च किया गया है।
इसका नाम एलवीएम3-एम2 कर दिया गया है। इसमें 36 वनवेब उपग्रह हैं। एलवीएम 3-एम2 रॉकेट 43.5 मीटर लंबा और 644 टन वज़नी है। यह 8 हज़ार किलो ग्राम वज़न ले जाने में सक्षम है।
वनवेब एक प्राइवेट सैटेलाइट कंपनी है जिसमें भारत की भारती ग्लोबल एक बड़ी हिस्सेदार है।
न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) ने पहले इसरो के एलवीएम3 बोर्ड पर वनवेब लियो उपग्रहों को लॉन्च करने के लिए लंदन स्थित नेटवर्क एक्सेस एसोसिएटेड लिमिटेड (वनवेब) के साथ दो लॉन्च सर्विस के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया था।
यह मिशन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि एलवीएम3 का यह पहला कमर्शियल मिशन है और एनएसआईएल का इस रॉकेट में पहला लॉन्च है।
इसरो ने बताया कि इस मिशन में वनवेब की 36 सैटेलाइट का पेलोड है और यह भारत का पहला रॉकेट है जो 5796 किलोग्राम वज़न लेकर रवाना हुआ है।
एलवीएम3 एम2 तीन चरण वाला रॉकेट है। इसमें पहले चरण में तरल ईंधन से दो स्ट्रैप ठोस ईंधन द्वारा संचालित मोटर्स पर दूसरा तरल ईंधन द्वारा और तीसरा क्रायोजेनिक इंजन है।
इसरो के भारी लिफ्ट रॉकेट की क्षमता एलईओ तक 10 टन और जियो ट्रांसफर ऑर्बिट (जीटीओ) तक चार टन है।
इसरो ने बताया कि मिशन को न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड और ब्रिटेन स्थित नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड (वनवेब लिमिटेड) के बीच वाणिज्यिक व्यवस्था के हिस्से के रूप में चलाया जा रहा है।
कनाडा और भारत के बीच चल रहे राजनयिक विवाद पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने कहा है कि कनाडा की ओर से भारत पर लगाया गए आरोप ...
विश्व चैंपियनशिप में भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक जीता। इस मेडल के साथ ही अंतिम पंघाल ने पेरिस ओलिंपिक के लिए भारत को 53 किलोग्राम ...
जैसे मंदिर में मूर्तियां होती हैं, वैसे सांसदों को बना रखा है और ओबीसी की मूर्तियां भर रखी हैं। पर ताकत बिलकुल नहीं है। देश को चलाने में कोई भागीदारी नहीं है ...