फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022: क़तर में फ़ुटबॉल विश्व कप शुरू
रविवार, 20 नवम्बर, 2022 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
क़तर में रंगारंग कार्यक्रम के साथ फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू हो गया है।
के पॉप बैंड बीटीएस बैंड के जंग कुक और मशहूर अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
यह 1978 के अर्जेंटीना वर्ल्ड कप के बाद अब तक का सबसे कम अवधि वाला टूर्नामेंट होगा, यानी खेल शुरू होने से लेकर ख़त्म होने तक (20 नवंबर 2022 से 18 दिसम्बर 2022) सिर्फ 29 दिन का।
क़तर में फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप का पहला मैच क़तर और इक्वॉडोर के बीच शुरू हो गया है।
कनाडा और भारत के बीच चल रहे राजनयिक विवाद पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने कहा है कि कनाडा की ओर से भारत पर लगाया गए आरोप ...
विश्व चैंपियनशिप में भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक जीता। इस मेडल के साथ ही अंतिम पंघाल ने पेरिस ओलिंपिक के लिए भारत को 53 किलोग्राम ...
जैसे मंदिर में मूर्तियां होती हैं, वैसे सांसदों को बना रखा है और ओबीसी की मूर्तियां भर रखी हैं। पर ताकत बिलकुल नहीं है। देश को चलाने में कोई भागीदारी नहीं है ...