अमेरिका: वॉलमार्ट के मैनेजर ने अपने सहयोगियों पर गोलियां चलाई
बुधवार, 23 नवम्बर, 2022 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में बुधवार, 23 नवम्बर 2022 को एक शख़्स ने वॉलमार्ट स्टोर में गोलियां चलाकर कम से कम दस लोगों की जान ले ली।
घायलों और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय पुलिस विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक़, गोलियां चलाने वाले शख़्स की मौत हो चुकी है।
चेज़पीक पुलिस विभाग के अधिकारी लिओ कोसिन्स्की ने मीडिया को बताया है, ''हमें पता चला है कि इस घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। हमारा मानना है कि इस घटना को एक ही शख़्स ने अंजाम दिया है और अब उसकी मौत हो चुकी है।''
अब तक जो कुछ पता चला है। उसके मुताबिक़ गोलियां चलाने वाला शख़्स वॉलमार्ट स्टोर का ही मैनेज़र था।
घटना के साक्षी रहे एक शख़्स ने सोशल मीडिया पर लिखा है। इस मैनेज़र ने स्टाफ़ रूम में गोलियां चलाई हैं और उसके बाद खुद की भी जान ले ली।
वॉलमार्ट ने इस घटना के बाद ट्विटर पर बयान जारी कर कहा है, ''हम वर्जीनिया के चेज़पीक स्टोर में हुए हादसे की ख़बर सुनकर हिल गये हैं। हम प्रभावित परिवारों, समुदाय और अपनी टीम के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हम कानून व्यवस्था संभालने वाली एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और अपने सहयोगियों की मदद करने पर ध्यान दे रहे हैं।''
कनाडा और भारत के बीच चल रहे राजनयिक विवाद पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने कहा है कि कनाडा की ओर से भारत पर लगाया गए आरोप ...
विश्व चैंपियनशिप में भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक जीता। इस मेडल के साथ ही अंतिम पंघाल ने पेरिस ओलिंपिक के लिए भारत को 53 किलोग्राम ...
जैसे मंदिर में मूर्तियां होती हैं, वैसे सांसदों को बना रखा है और ओबीसी की मूर्तियां भर रखी हैं। पर ताकत बिलकुल नहीं है। देश को चलाने में कोई भागीदारी नहीं है ...