• Name
  • Email
रविवार, 28 मई 2023
 
 

मेटा ने अमेरिका में फ़ेसबुक से न्यूज़ कंटेंट को हटाने की धमकी दी

मंगलवार, 6 दिसम्बर, 2022  आई बी टी एन खबर ब्यूरो
 
 
मेटा ने अमेरिका में फ़ेसबुक से न्यूज़ कंटेंट को हटाने की धमकी दी है।

मेटा ने एक नए क़ानून पर आपत्ति जताते हुए ये धमकी दी है। इस क़ानून से न्यूज़ कंटेंट देने वाली कंपनियों को फ़ेसबुक पर अपनी सामग्री शेयर करने के एवज में भुगतान को लेकर मोलभाव करने के लिए अधिक शक्तियां मिल जाएंगी।

इसी तरह का क़ानून ऑस्ट्रेलिया में भी पास किया गया था। इसके बाद फ़ेसबुक पर कुछ समय के लिए ख़बरें प्रतिबंधित हो गई थीं।

मेटा का दावा है कि उसका प्लेटफ़ॉर्म न्यूज़ कंपनियों को ट्रैफ़िक बढ़ाने में मदद करता है, फिर चाहे वो छोटी कंपनी ही क्यों न हो।

मेटा का कहना है कि फ़ेसबुक पर कंपनियां ख़बरें इसलिए शेयर करती हैं क्योंकि इससे उनकी मदद होती है।

इस क़ानून का नाम जर्नलिज़्म कॉम्पिटिशन एंड प्रिज़रवेशन एक्ट (जेसीपीए) है। इसे मिनेसोटा के सीनेटर एमी लॉब्यूचर ने संसद में पेश किया था।

इससे प्रकाशकों और ब्रॉडकास्टरों के पास अपने कंटेंट के बदले में सोशल मीडिया कंपनियों से भुगतान पर मोलभाव करने की अधिक शक्तियां मिलेंगी।

मेटा के प्रवक्ता ऐंडी स्टोन ने कहा, ''अगर कांग्रेस इस जर्नलिज़्म बिल को पास करती है तो हमें अपने प्लेटफ़ॉर्म से न्यूज़ कंटेंट हटाने को मजबूर होना पड़ेगा।''

मीडिया कंपनियों का तर्क है कि मेटा को अपने प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर हो रही ख़बरों से बहुत आमदनी होती है।

वहीं मेटा इस तर्क को ख़ारिज करता है और कहता है कि उसका प्लेटफ़ॉर्म संघर्ष कर रही छोटी-छोटी मीडिया कंपनियों को भी अधिक से अधिक पाठक-दर्शकों तक पहुंचने में मदद करता है। साथ ही ये उसकी कमाई का एक छोटा सा हिस्सा है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 

खास खबरें

 
भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार, 21 मई 2023 को कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति को ही करना चाहिए ...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने भारत के राज्य कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है ...
 

खेल

 
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स की ओर से जारी पुरुषों की जेवलिन थ्रो रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं ...
 

देश

 
भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार, 21 मई 2023 को कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति को ही करना चाहिए ...