• Name
  • Email
रविवार, 28 मई 2023
 
 

भारत जोड़ो यात्रा: लाल किला से राहुल गांधी ने कहा, ये मोदी नहीं, अदानी अंबानी की सरकार है

शनिवार, 24 दिसम्बर, 2022  आई बी टी एन खबर ब्यूरो
 
 
शनिवार, 24 दिसम्बर 2022 की शाम भारत में दिल्ली के लाल किला पर जब 'भारत जोड़ो यात्रा' पहुंची तो राहुल गांधी के साथ मंच पर नेता और दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के जानेमाने अभिनेता कमल हासन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे।

लाल किले से लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने नफ़रत की राजनीति और चीन के मुद्दे पर सवाल खड़े किए।

राहुल गांधी ने लाल किला से और क्या-क्या कहा?
- मीडिया में अब हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम दिखाया जाता है, इनके ज़रिए नफ़रत फैलाई जा रही है। लेकिन ये कसूर मीडियावालों का नहीं बल्कि उनके पीछे जो उनके मालिक हैं ये उनकी ताकत है। मैं 2,800 किलोमीटर के सफर के दौरान लाखों लोगों से मिला हूं, लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं, वो नफ़रत नहीं करते लेकिन मीडियावाले ये नहीं दिखाते है।

- सच्चाई ये है कि चौबीस घंटे मीडिया में नफ़रत की ख़बरें दिखाई जाती है और लोगों का ध्यान भटकाकर जनता का पैसा इनके मालिकों के जेब में जाता है। ये सब जानते हैं कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं है ये अडानी-अंबानी की सरकार है।

- जीएसटी एक पॉलिसी नहीं है, ये छोटे और मझोले व्यापारियों को मारने के हथियार हैं। ऐसा करने के कारण ये हुआ कि युवाओं को रोज़गार नहीं मिल रहा। गेम को समझो। जीएसटी रोज़गार देने वालों पर लगाया और उनकी कमर तोड़ दी। अब वो युवाओं को रोज़गार कैसे दे सकते हैं।

- बीजेपी ने धर्म की बात उठाई है तो मैं हिंदू धर्म की बात करता हूं। हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि ग़रीब लोगों को कुचलना चाहिए, कमज़ोरों को मारना चाहिए? मैंने गीता पढ़ी है और उपनिषद भी पढ़े हैं, लेकिन ये तो मैंने कहीं नहीं पढ़ा।

- अदानी-अंबानी की तरफ इशारा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री पर भी लगाम लगी हुई है, ये समझना ज़रूरी है। बंदरगाह उनके (अदानी-अंबानी के), कंपनियां उनकी, फ़ोन उनके, लेकिन हमारे पास सच्चाई है।

- बीजेपी ने मेरी छवि बिगाड़ने की पूरी कोशिश की। जब मैं राजनीति में आया था तो मीडिया वाले मेरी प्रशंसा करते थे। फिर मैं भट्टा परसोल गया और मैंने किसानों की ज़मीन का मामला छेड़ दिया, इसके बाद वो मेरे पीछे पड़ गए। प्रधानमंत्री और बीजेपी ने हज़ारों करोड़ रुपये लगा दिए मेरी छवि को बिगाड़ने में। मैं शांत रहा, मैंने कहा मैं देखता हूं कितना दम है। फिर एक महीने में मैंने सच्चाई दिखा दी।

- चीन और भारत के बीच सीमा विवाद का ज़िक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया में सच्चा मुक़ाबला चीन और भारत के बीच है। चीन ने भारत की 2000 वर्ग किलोमीटर ज़मीन ले ली है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि चीन हमारी सीमा में नहीं आया। लेकिन अगर कोई नहीं आया तो हमारी सेना 21 बार उनसे क्यों बात कर रही है?

- भारत और चीन के बीच मुक़ाबला आर्थिक स्तर पर है। कैमरे, फ़ोन, कपड़े जैसे हमारे इस्तेमाल की कई चीज़ें चीन में बनी हैं, उनके पीछे लिखा है 'मेड इन चाइना'। हमें वो हिंदुस्तान चाहिए जहां हर तरह के सामानों के पीछे 'मेड इन इंडिया' लिखा होगा। तभी युवाओं को रोज़गार मिलेगा। ये च्वाइस नहीं है, हमें ये कर के दिखाना होगा।

कमल हासन और मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?

कमल हासन ने कहा, ''राहुल गांधी ने खुद को तमिल कहा है और इस नाते मैं उन्हें अपना भाई मानता हूं।''

उन्होंने कहा, ''लोग मुझसे कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सवाल करते हैं लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि ये पांच साल की योजना जैसा नहीं है। हम लंबे वक्त की तरफ़ देख रहे हैं।''

वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कश्मीर में तिरंगा झंडा फहरा कर ये यात्रा ख़त्म होगी।

उन्होंने कहा, ''सरकार भारत जोड़ो यात्रा को रोकना चाहती है। इसलिए कोविड और कोविड प्रोटोकॉल की बात कर रही है। मैंने देखा है वो संसद में मास्क लगाकर आते हैं लेकिन शादी में जाते हैं तो मास्क नहीं लगाते। बीजेपी सरकार लोगों में डर पैदा करने के लिए और इस यात्रा को तोड़ने के लिए ये कर रही है।''

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार चर्चा से भाग रही है।

उन्होंने कहा, ''कांग्रेस पार्टी चीन के भारतीय सीमा के अतिक्रमण के विषय पर संसद में चर्चा करना चाहती हैं लेकिन सरकार इससे बचना चाहती है। सरकार चर्चा से पीछे हट रही है लेकिन हम उसे सवाल करना चाहते हैं।''

उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी यात्रा के दारौन 2,800 किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं और आगे भी अपना सफर जारी रखेंगे। इस दौरान वो केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से नहीं बल्कि आम लोगों से मुलाक़ात कर रहे हैं।''

'भारत जोड़ो यात्रा' राजधानी दिल्ली पहुंची

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील के बीच राहुल की 'भारत जोड़ो यात्रा' ने शनिवार, 24 दिसम्बर 2022 की सुबह भारत की राजधानी दिल्ली में प्रवेश किया।

यात्रा ने 108वें दिन दिल्ली में प्रवेश किया। राहुल गांधी के साथ बड़ी संख्या में लोग चल रहे थे।

दिल्ली पहुंचने पर राहुल गांधी ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा, ''वे नफ़रत फैलाते हैं, हम प्यार बांटते हैं, हम सभी भारतीयों को गले लगाते हैं।''

उन्होंने कहा, ''मैं जब कन्याकुमारी से चला तब मुझे एक बात पता चली कि इस देश में नफ़रत नहीं है, इस देश में सिर्फ मोहब्बत है।''

''नफ़रत सिर्फ मीडिया वाले दिखाते हैं। इस यात्रा में हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई सभी धर्मों के लोग साथ चल रहे हैं। अमीर, गरीब, किसान, मज़दूर सब चल रहे हैं। इस यात्रा के अंदर एक हिन्दुस्तान है।''

'भारत जोड़ो यात्रा' बेरोज़गारी, महंगाई, डर और नफ़रत के ख़िलाफ़: राहुल गांधी

भारत के दक्षिणी छोर से राजधानी दिल्ली तक का लंबा पैदल सफर तय करके दिल्ली पहुंचने पर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा, ''भारत जोड़ो यात्रा बेरोज़गारी, महंगाई, डर और नफरत के खिलाफ है। लेकिन केंद्र सरकार की सारी नीतियां डर फैलाने के लिए हैं। ये चाहते हैं कि किसान, मज़दूर, युवा सभी के दिलों में डर हो।''

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ''उनकी यात्रा का मकसद नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलने का है। मैंने ये बात आरएसएस और बीजेपी के लोगों को बताई है। बीजेपी नफरत फैलाती है और हम प्यार बांटते हैं।''

बीजेपी यात्राएं निकाल रही है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री सिर्फ हमें चिट्ठी भेज रहे हैं: राहुल गांधी

दिल्ली पहुंचने पर राहुल गांधी ने गुजरात में नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा का ज़िक्र करते हुए कहा, ''बीजेपी अलग-अलग राज्यों में यात्राएं निकाल रही है। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री सिर्फ हमें चिट्ठी भेज रहे हैं।''

भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गाँधी को पत्र लिखकर 'भारत जोड़ो' यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने को कहा था। इसके बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने कहा था कि बीजेपी 'भारत जोड़ो यात्रा' से घबरा गई है और इसे रोकना चाहती है।

मनसुख मांडविया की इस अपील पर कांग्रेस नेता रमेश ने कहा था कि बीजेपी की ओर से लगातार यात्रा को नाकाम करने की कोशिशों के बावजूद उन्हें जनता का ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है।

जयराम ने कहा, ''मैंने कई ग्रामीणों से बात की। पता चला कि जो लोग यहां से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे उनके घरों की बिजली काट दी गई।''

उन्होंने कहा कि 'यात्रा में शामिल हर व्यक्ति का टीकाकरण हुआ है। हर यात्री को कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लगाई जा चुकी है। यात्रा में शामिल कुछ लोग बूस्टर डोज भी ले चुके हैं।'

जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ''भारत जोड़ो यात्रा के 108वें दिन हम दिल्ली पहुंच रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से वहां हलचल और बेचैनी बढ़ी हुई है, लेकिन, राहुल गांधी की यह बात याद रहनी चाहिए - कोई भी शक्ति इस यात्रा को नहीं रोक सकती।''

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा को शनिवार, 24 दिसम्बर 2022 की सुबह बदरपुर बॉर्डर से शुरू किया गया जो लाल क़िले तक जाएगी।

राहुल गांधी ने हरियाणा के फरीदाबाद से दिल्ली में प्रवेश किया। दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उनके स्वागत के लिए बदरपुर बॉर्डर पहुंचे। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अनिल चौधरी भी वहां मौजूद थे।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जैसे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और शक्तिसिंह गोहिल भी यात्रा में शामिल हुए।

सात सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से रवाना हुई भारत जोड़ो यात्रा अब तक नौ राज्यों से होकर गुज़र चुकी है।

भारत जोड़ो यात्रा के पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी की ये पदयात्रा जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर तक जाने वाली है, जिसके लिए उन्हें अभी 500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर और तय करना है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 

खास खबरें

 
भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार, 21 मई 2023 को कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति को ही करना चाहिए ...
जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान के हिरोशिमा शहर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की ...
 

खेल

 
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स की ओर से जारी पुरुषों की जेवलिन थ्रो रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं ...
 

देश

 
भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार, 21 मई 2023 को कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति को ही करना चाहिए ...