दिल्ली महिला आयोग ने कुश्ती महासंघ के प्रेसिडेंट की गिरफ्तारी की माँग की
बुधवार, 18 जनवरी, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
भारत में कुश्ती महासंघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के बाद दिल्ली महिला आयोग ने मांग की है कि उन्हें तुरंत गिरफ़्तार किया जाए।
दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल बुधवार, 18 जनवरी, 2023 को जंतर मंतर पर धरने पर बैठे कुश्ती खिलाड़ियों से मिलने पहुंचीं।
स्वाति मालीवाल ने कहा, ''रेसलिंग फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष को तुरंत गिरफ़्तार करना चाहिए और जितने भी कोच के नाम सामने आ रहे हैं उन सबके ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए।''
स्वाति मालीवाल ने कहा, ''हम चाहते हैं कि इस आदमी (रेसलिंग फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह) के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज हो और जांच कर उसे गिरफ़्तार किया जाए।''
धरने में शामिल रहे ओलंपियन बजरंग पुनिया ने कहा है कि फ़ेडरेशन अध्यक्ष को तुरंत पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए ताकि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो सके।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम न तो कोई राजनीति करना चाहते हैं न ही किसी राजनीति में शामिल होना चाहते हैं। हम प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से सीधे बात करेंगे।''
मालीवाल ने कहा, ''हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया है और केंद्र सरकार के यूनियन खेल मंत्रालय को नोटिस दिया है। इस केस में तुरंत न्याय होना चाहिए।''
कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने आरोप लगाते हुए कहा है, ''कोच महिलाओं को परेशान कर रहे हैं और फ़ेडरेशन के चहेते कुछ कोच तो महिला कोचों के साथ भी अभद्रता करते हैं। वे लड़कियों को परेशान करते हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रेसीडेंट ने कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है।''
खिलाड़ियों के आरोपों के तुरंत बाद कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया था और सबूत पेश करने की चुनौती दी थी।
विनेश फोगाट ने इसके जवाब में कहा है कि वो सबूत देने को तैयार हैं अगर हाईकोर्ट उन्हें निर्देश देगा।
फोगाट ने कहा, ''हम पीएम को सभी सबूत सौंपने को तैयार हैं।''
बृज भूषण शरण सिंह ने कहा था, "सबसे बड़ा आरोप विनेश फोगाट ने लगाया है...क्या कोई सामने है जो कह सके कि फ़ेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया हो। यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है। अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा।''
न्यूयॉर्क स्थित मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने 2002 के गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को रोकने की आलोचना करते हुए कहा है कि यह ...
न्यूयॉर्क स्थित मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने 2002 के गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को रोकने की आलोचना करते हुए कहा है कि यह ...
भारत में समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव को दिए गए पद्म पुरस्कार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर सरकार सच में मुलायम सिंह यादव को सम्मान देना चाहती है तो ...