सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में जाति सर्वे को चुनौती देने वाली याचिकाओं को ठुकराया
शुक्रवार, 20 जनवरी, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
भारत के राज्य बिहार में जाति सर्वे कराने के बिहार सरकार के फ़ैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार, 20 जनवरी 2023 को खारिज कर दिया है।
जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच ने कहा कि इन याचिकाओं में कोई मेरिट नहीं है।
कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता चाहें तो वे संबंधित हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटा सकते हैं।
याचिकाकर्ताओं के वकील को सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ''ये एक पब्लिसिटी इंटरेस्ट लिटिगेशन है। हम ये निर्देश कैसे दे सकते हैं कि किस जाति को कितना आरक्षण दिया जाए। माफ कीजिएगा, हम ऐसा कोई निर्देश नहीं दे सकते हैं और इन याचिकाओं पर सुनवाई नहीं कर सकते हैं।''
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में बिहार में जाति सर्वे को लेकर दायर की गई तीन याचिकाओं पर सुनवाई हो रही थी जिसमें से एक याचिका एक गैरसरकारी संगठन ने दायर की थी।
11 जनवरी 2023 को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वो 20 जनवरी 2023 को इस मामले पर सुनवाई करेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जाति सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार, 20 जनवरी 2023 को बिहार में जाति सर्वे कराने के राज्य सरकार के फ़ैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया।
नीतीश कुमार ने इस फ़ैसले पर खुशी जाहिर करते हुए, ''देखिए, सुप्रीम कोर्ट ने (हमारे) पक्ष में फ़ैसला दिया। ये सभी के हित में है।''
उन्होंने कहा, ''एक एक चीज की जानकारी होगी तो विकास के काम को आगे बढ़ाने में सुविधा होगी।''
वहीं, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत करते हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक तेजस्वी यादव ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक सर्वे नहीं होता है, तब तक ये कैसे पता हो सकता है कि कितना आरक्षण देना है। ये बिहार सरकार की जीत है।''
न्यूयॉर्क स्थित मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने 2002 के गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को रोकने की आलोचना करते हुए कहा है कि यह ...
न्यूयॉर्क स्थित मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने 2002 के गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को रोकने की आलोचना करते हुए कहा है कि यह ...
भारत में समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव को दिए गए पद्म पुरस्कार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर सरकार सच में मुलायम सिंह यादव को सम्मान देना चाहती है तो ...