ज़ापोरिज़्ज़िया स्थित न्यूक्लियर प्लांट अभी भी गंभीर ख़तरे में है: आईएईए
शुक्रवार, 20 जनवरी, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
संयुक्त राष्ट्र की परमाणु हथियारों की निगरानी करने वाली संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा है कि यूक्रेन के ज़ापोरिज़्ज़िया स्थित न्यूक्लियर प्लांट से ख़तरा अभी टला नहीं है। इस प्लांट पर रूस का कब्ज़ा है।
आईएईए ने बीबीसी से कहा, ''ज़ापोरिज़्ज़िया स्थित न्यूक्लियर प्लांट अभी भी गंभीर ख़तरे में है।''
रूसी सैनिकों ने मार्च 2022 में इस प्लांट पर कब्ज़ा किया था, जिससे न्यूक्लियर हादसे का ख़तरा बढ़ गया था।
आईएईए के अध्यक्ष रफ़ाल ग्रॉसी इस प्लांट से जुड़ी सुरक्षा को लेकर लगातार बातचीत कर रहे हैं।
वो कई बार यूक्रेन जा चुके हैं और एक लंबी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।
इस प्रक्रिया में आईएईए यूक्रेन के सभी न्यूक्लियर पावर प्लांट में अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है।
न्यूयॉर्क स्थित मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने 2002 के गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को रोकने की आलोचना करते हुए कहा है कि यह ...
भारत में समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव को दिए गए पद्म पुरस्कार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर सरकार सच में मुलायम सिंह यादव को सम्मान देना चाहती है तो ...