नील आर्मस्ट्रॉन्ग के साथ चांद पर जाने वाले बज़ एल्ड्रिन ने चौथी बार शादी की
रविवार, 22 जनवरी, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
1969 में अपोलो 11 में नील आर्मस्ट्रॉन्ग के साथ चांद पर जाने वाले अंतरिक्ष यात्री बज़ एल्ड्रिन ने चौथी बार शादी कर ली है।
बज़ एल्ड्रिन ने ये शादी 93 साल की उम्र में की है। बज़ एल्ड्रिन ने ये शादी लॉस एंजलिस में की।
बज़ एल्ड्रिन ने इस मौक़े पर कहा कि वो और उनकी नई दुल्हनिया एनका फॉर नौजवानों की तरह उत्सुक हैं।
डॉ एनका 63 साल की हैं और वो कैमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी हैं। फिलहाल वो एल्ड्रिन की कंपनी में एक्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं।
बज़ एल्ड्रिन चांद पर चलने वाले उन चार लोगों में से एक हैं, जो अब तक जीवित हैं। चांद पर पहला कदम नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने रखा था। जबकि दूसरा कदम बज़ एल्ड्रिन ने रखा था।
बज़ एल्ड्रिन ने ट्वीट किया, ''अपने 93वें जन्मदिन पर मुझे ये बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि लंबे वक्त तक मेरी मुहब्बत रही डॉ एनका फॉर और मैंने शादी कर ली है।''
1969 में जब नील के साथ बज़ एल्ड्रिन चांद पर चले थे, तब 60 करोड़ लोगों ने टीवी पर ये ऐतिहासिक क्षण देखा था। उस दौर में ये एक बड़ा रिकॉर्ड था। रातों-रात बज़ एल्ड्रिन दुनिया के सबसे मशहूरों लोगों में शुमार हो गए।
चांद पर उतरने के बाद बज़ एल्ड्रिन ने कहा था- शानदार और वीरानगी।
न्यूयॉर्क स्थित मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने 2002 के गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को रोकने की आलोचना करते हुए कहा है कि यह ...
न्यूयॉर्क स्थित मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने 2002 के गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को रोकने की आलोचना करते हुए कहा है कि यह ...
भारत में समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव को दिए गए पद्म पुरस्कार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर सरकार सच में मुलायम सिंह यादव को सम्मान देना चाहती है तो ...