तुर्की के दूतावास के बाहर कुरान जलाए जाने पर स्वीडन के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
रविवार, 22 जनवरी, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
स्वीडन के स्टॉकहोम में तुर्की के दूतावास के बाहर कुरान जलाए जाने की घटना पर स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ़ क्रिस्टर्सन ने प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर दिए बयान में इस घटना को अपमानजनक बताया और कहा कि वे उन मुसलमानों के साथ खड़े हैं जो इस घटना से आहत हुए हैं।
उन्होंने कहा, ''अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का एक बुनियादी हिस्सा है। लेकिन सिर्फ इसलिए कि कोई बात कानूनी है तो इसका मतलब ये भी नहीं है कि वो वाजिब भी हो। एक किताब को जलाना जो कई लोगों के लिए पवित्र है, बेहद अपमानजनक है। स्टॉकहोम में जो कुछ भी हुआ है, उससे आहत होने वाले सभी मुसलमानों के प्रति मेरी संवेदना है।''
तुर्की ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अंकारा में स्वीडन के राजदूत स्टाफ़न हेरस्ट्रॉम को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया है।
स्वीडिश रक्षा मंत्री पॉल जॉनसन की रविवार, 22 जनवरी 2023 को प्रस्तावित यात्रा भी तुर्की ने रद्द कर दी। तुर्की में इस बात को लेकर भी नाराज़गी है कि स्वीडन ने इस घटना को होने से रोकने की कोशिश नहीं की।
उधर, स्वीडन ने कहा है कि वो तुर्की के साथ अपने संबंधों को अहमियत देता है। रक्षा मंत्री की अंकारा यात्रा स्टॉकहोम में मुस्लिम विरोधी प्रदर्शनों के मद्देनज़र रद्द हुई है। तुर्की और स्वीडन दोनों की ही सरकार कुरान जलाने की कड़ी निंदा करती है।
स्वीडन के रक्षा मंत्री पॉल जॉनसन ने कहा है कि वे सुरक्षा सहयोग के मसले पर तुर्की के साथ बातचीत को लेकर आशान्वित हैं।
न्यूयॉर्क स्थित मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने 2002 के गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को रोकने की आलोचना करते हुए कहा है कि यह ...
भारत में समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव को दिए गए पद्म पुरस्कार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर सरकार सच में मुलायम सिंह यादव को सम्मान देना चाहती है तो ...