यूक्रेन पहुंचकर बोरिस जॉनसन ने पुतिन के बारे में क्या कहा?
सोमवार, 23 जनवरी, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन की राजधानी कीएव समेत कई इलाक़ों का दौरा किया।
रविवार, 22 जनवरी 2023 को उन्होंने शहर के बाहरी इलाकों का दौरा किया। इसके कुछ देर बाद जब वो कीएव पहुंचे, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने उनका स्वागत किया।
कंज़र्वेटिव पार्टी के सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बुलावे पर यूक्रेन का दौरा करना मेरा सौभाग्य है।
ये अघोषित दौरा पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर एक बार फिर सवाल खड़े करता है। वो भी तब जब हाल ही में उनके व्यक्तिगत खर्चों को लेकर कर वह ब्रिटेन में चर्चा में हैं।
दावा किया गया है कि बीबीसी के अध्यक्ष रिचर्ड शार्प ने जॉनसन को ब्रिटिश प्रधानमंत्री रहते हुए लोन गारंटी पाने में मदद की थी। रिचर्ड शार्प को जॉनसन सरकार ने बीबीसी अध्यक्ष नियुक्त किया था।
अपने यूक्रेन दौरे के दौरान उन्होंने लोन की खबरों पर कोई बयान नहीं दिया है। कीएव पहुंचने पर जॉनसन को यूक्रेन के राष्ट्रपति और उनके साथ कई मंत्री लेने पहुंचे।
ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम पर लिखा, ''मैं यूक्रेन के सच्चे मित्र बोरिस जॉनसन का कीएव में स्वागत करता हूं। बोरिस आपके समर्थन के लिए धन्यवाद!''
बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन की राजधानी कीएव के उत्तर-पश्चिम में स्थित बुचा और बोरोडिका शहरों का भी दौरा किया, जिन पर मार्च 2022 में रूसी सेना ने कब्ज़ा किया था। यहां बड़े पैमाने पर आम लोगों की मौत हुई थी।
रूसी सैनिकों के जाने के बाद, बुचा और बोरोडिका शहरों से बड़े पैमाने पर हिंसा और विनाश की तस्वीरें सामने आई थीं। इसमें बुचा शहर में एक सड़क के किनारे नागरिकों के शव भी शामिल थे।
यहां जॉनसन ने कहा "यूक्रेन के लोगों की पीड़ा बहुत लंबे समय से चली आ रही है। इस युद्ध को ख़त्म करने का एकमात्र तरीका है यूक्रेन की जीत- जितनी जल्दी हो सके जीतना है। यह कोशिशों को दोगुना करने का समय है और यूक्रेन को युद्ध ख़त्म करने के लिए सभी ज़रूरी टूल देने का समय है। जिनता जल्दी पुतिन फेल होंगे, यूक्रेन और दुनिया के लिए उतना अच्छा होगा।''
न्यूयॉर्क स्थित मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने 2002 के गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को रोकने की आलोचना करते हुए कहा है कि यह ...
न्यूयॉर्क स्थित मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने 2002 के गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को रोकने की आलोचना करते हुए कहा है कि यह ...
भारत में समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव को दिए गए पद्म पुरस्कार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर सरकार सच में मुलायम सिंह यादव को सम्मान देना चाहती है तो ...