• Name
  • Email
वृहस्पतिवार, 30 मार्च 2023
 
 

मनीष सिसोदिया को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ़्तार किया

वृहस्पतिवार, 9 मार्च, 2023  आई बी टी एन खबर ब्यूरो
 
 
भारत के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ़्तार कर लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी है।

मनी लॉन्ड्रिंग का ये मामला दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित अनियमितता के मामले से जुड़ा है।

मनीष सिसोदिया को पहले ही नई आबकारी नीति के मामले में सीबीआई ने गिरफ़्तार किया हुआ है। वो 20 मार्च 2023 तक न्यायिक हिरासत में हैं। शुक्रवार, 10 मार्च 2023 को उनकी जमानत को लेकर सुनवाई भी होनी है।

सिसोदिया की फिर से गिरफ़्तारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एजेंसियां सिसोदिया को हर हाल में अंदर रखना चाहती है।

उन्होंने ट्वीट किया, ''मनीष को पहले सीबीआई ने गिरफ़्तार किया। सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते तो आज ईडी ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मक़सद है- मनीष को हर हालत में अंदर रखना, रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी।''
 
 
 
 
 
 
 
 
 

खास खबरें

 
भारत के राज्य पंजाब में अमृतपाल सिंह और उनके संगठन 'वारिस पंजाब दे' पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई का सोमवार, 20 मार्च 2023 को तीसरा दिन है। इस बीच अमृतपाल सिंह के ...
भारत में किसान नेताओं ने बताया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने उनकी मांग पर विचार करने का भरोसा दिया है। इस बीच किसानों और सरकार की बातचीत जारी रहेगी। किसान यूनियनों की ...
 

खेल

 
लवलीना बोरगोहाईं के पहले नीतू घनघस (48 किलोग्राम) और निख़त ज़रीन (50 किलोग्राम) ने भी अपने अपने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले जीतकर फ़ाइनल में जगह बना ली ...
 
बैडमिंटन चैंपियनशिप स्विस ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स के फ़ाइनल में भारत ने जीत दर्ज की है ...
 

देश

 
भारत में किसान नेताओं ने बताया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने उनकी मांग पर विचार करने का भरोसा दिया है। इस बीच किसानों और सरकार की बातचीत जारी रहेगी। किसान यूनियनों की ...
 
भारत में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार, 20 मार्च 2023 को पूर्व सैन्यकर्मियों को वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के तहत बकाये के भुगतान पर बंद लिफ़ाफ़े में दी गई केंद्र सरकार की राय को स्वीकार करने से मना ...