• Name
  • Email
वृहस्पतिवार, 30 मार्च 2023
 
 

चीन वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नर को नहीं बदलकर क्या संदेश देना चाहता है?

रविवार, 12 मार्च, 2023  आई बी टी एन खबर ब्यूरो
 
 
चीन ने केंद्रीय बैंक के गवर्नर और देश के वित्त मंत्री को न बदलकर सबको हैरान कर दिया है।

चीन की सरकार में लगातार फेरबदल जारी है और राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अहम पद दिए जा रहे हैं। खुद शी जिनपिंग भी तीसरी बार राष्ट्रपति बने हैं।

माना जा रहा है कि देश और विदेश दोनों ही मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करने की वजह से चीन की सरकार में ये बदलाव किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में चीन के प्रधानमंत्री के तौर पर अब ली कियांग को नियुक्त किया गया है। कियांग को जिनपिंग का बेहद करीबी माना जाता है।

लेकिन इन सबके बीच यी गांग के सेंट्रल बैंक ऑफ़ चाइना (सीपीसी) के गवर्नर पद पर बने रहने को नेशनल पीपल्स कांग्रेस ने मंज़ूरी दे दी है और लियु कुन भी वित्त मंत्री बने रहेंगे।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने पिनपॉइंट एसेट मैनेजमेंट के चीफ़ इकोनॉमिस्ट झांग झीवेई के हवाले से बताया, "सरकार ने अपने वरिष्ठ वित्तीय विशेषज्ञों को न बदलकर बाज़ार में एक सकारात्मक संदेश दिया है। ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक अभी चुनौतियों से भरा है। ऐसे में वित्तीय और आर्थिक मामलों के नेतृत्व को न बदलने से बाज़ार में भरोसा बढ़ाने में मदद मिलती है।''

अमेरिका में पढ़े चीन के सेंट्रल बैंक चीफ़ यी गांग साल 2018 से इस पद पर हैं। माना जा रहा था कि पाँच साल तक ये पदभार संभालने के बाद वो अब रिटायर हो जाएंगे।
 
 
 
 
 
 
 
 
 

खास खबरें

 
भारत के राज्य पंजाब में अमृतपाल सिंह और उनके संगठन 'वारिस पंजाब दे' पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई का सोमवार, 20 मार्च 2023 को तीसरा दिन है। इस बीच अमृतपाल सिंह के ...
भारत में किसान नेताओं ने बताया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने उनकी मांग पर विचार करने का भरोसा दिया है। इस बीच किसानों और सरकार की बातचीत जारी रहेगी। किसान यूनियनों की ...
 

खेल

 
लवलीना बोरगोहाईं के पहले नीतू घनघस (48 किलोग्राम) और निख़त ज़रीन (50 किलोग्राम) ने भी अपने अपने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले जीतकर फ़ाइनल में जगह बना ली ...
 
बैडमिंटन चैंपियनशिप स्विस ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स के फ़ाइनल में भारत ने जीत दर्ज की है ...
 

देश

 
भारत में किसान नेताओं ने बताया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने उनकी मांग पर विचार करने का भरोसा दिया है। इस बीच किसानों और सरकार की बातचीत जारी रहेगी। किसान यूनियनों की ...
 
भारत में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार, 20 मार्च 2023 को पूर्व सैन्यकर्मियों को वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के तहत बकाये के भुगतान पर बंद लिफ़ाफ़े में दी गई केंद्र सरकार की राय को स्वीकार करने से मना ...