• Name
  • Email
वृहस्पतिवार, 30 मार्च 2023
 
 

अमेरिका का ब्लैक सी में रूसी विमान और अमेरिकी ड्रोन के टकराने का वीडियो रिलीज़ करने का दावा

शुक्रवार, 17 मार्च, 2023  आई बी टी एन खबर ब्यूरो
 
 
अमेरिका ने ब्लैक सी में रूसी मिलिट्री विमान और अमेरिकी ड्रोन के टकराने का वीडियो रिलीज़ करने का दावा किया है।

अमेरिका के मुताबिक वीडियो उस वक्त का है जब रूसी मिलिट्री विमान अमेरिकी ड्रोन से टकराया जिससे ड्रोन के एक पंखे को नुकसान हुआ।

इस छोटे से वीडियो क्लिप में एक रूसी विमान बहुत नज़दीक से उड़ान भरता दिख रहा है, विमान से कुछ गिरता हुआ देखा जा सकता है जो अमेरिका के मुताबिक ड्रोन पर गिराया गया ईंधन है। इसके बाद का वीडियो का ट्रांसमिशन साफ़ नहीं है।

इसके बाद की तस्वीरों में एक मुड़ा हुआ ब्लेड थोड़ी देर के लिए दिख रहा है। पेंटागन ने कहा है कि वीडियो को छोटा करने के लिए एडिट किया गया है लेकिन वो घटनाओं को उसी क्रम में दिखा रहा है, जैसे वो घटित हुईं।

मंगलवार, 14 मार्च 2023 को हुए इस हादसे पर अमेरिका के दावे को रूस ने ख़ारिज किया है। मंगलवार, 14 मार्च 2023 को रूसी जेट और अमेरिकी ड्रोन के बीच काला सागर के एयरस्पेस में टक्कर हो गया था।
 
 
 
 
 
 
 
 
 

खास खबरें

 
भारत के राज्य पंजाब में अमृतपाल सिंह और उनके संगठन 'वारिस पंजाब दे' पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई का सोमवार, 20 मार्च 2023 को तीसरा दिन है। इस बीच अमृतपाल सिंह के ...
भारत में किसान नेताओं ने बताया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने उनकी मांग पर विचार करने का भरोसा दिया है। इस बीच किसानों और सरकार की बातचीत जारी रहेगी। किसान यूनियनों की ...
 

खेल

 
लवलीना बोरगोहाईं के पहले नीतू घनघस (48 किलोग्राम) और निख़त ज़रीन (50 किलोग्राम) ने भी अपने अपने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले जीतकर फ़ाइनल में जगह बना ली ...
 
बैडमिंटन चैंपियनशिप स्विस ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स के फ़ाइनल में भारत ने जीत दर्ज की है ...
 

देश

 
भारत में किसान नेताओं ने बताया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने उनकी मांग पर विचार करने का भरोसा दिया है। इस बीच किसानों और सरकार की बातचीत जारी रहेगी। किसान यूनियनों की ...
 
भारत में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार, 20 मार्च 2023 को पूर्व सैन्यकर्मियों को वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के तहत बकाये के भुगतान पर बंद लिफ़ाफ़े में दी गई केंद्र सरकार की राय को स्वीकार करने से मना ...