• Name
  • Email
वृहस्पतिवार, 30 मार्च 2023
 
 

रूस की धमकी, यूक्रेन को विदेशों से मिलने वाले हर लड़ाकू विमान को तबाह कर देगा रूस

शुक्रवार, 17 मार्च, 2023  आई बी टी एन खबर ब्यूरो
 
 
रूस ने धमकी दी है कि वो यूक्रेन को विदेशों से मिलने वाले हर लड़ाकू विमान को तबाह कर देगा।

पहले पोलैंड और बाद में स्लोवाकिया ने यूक्रेन को मिग-29 विमान देने का ऐलान किया है। स्लोवाकिया ने साल 2022 से अपने लड़ाकू विमानों को उड़ाना बंद कर दिया था और अब ये सारे विमान ज़मीन पर खड़े हैं।

यूक्रेन पश्चिमी देशों से एफ-16 जैसे मॉर्डन जेट्स चाहता है लेकिन उनके लिए पायलट तैयार करने में वक्त लगेगा इसलिए मिग विमान एक अच्छा विकल्प माना जा रहा है।

रूसी हमले के एक साल बाद यूक्रेन को अपना डिफ़ेंस मजबूत करने के लिए इन विमानों की ज़रूरत है।

क्रेमनिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोफ़ ने नेटो देशों के यूक्रेन को विमान दिए जाने के फ़ैसले पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि इससे यूक्रेन में 'रूस के स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन' पर असर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि इससे यूक्रेन की मुसीबतें ही बढ़ेंगी।

पेस्कोव ने कहा, ''स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान ये सारे विमान तबाही के निशाने पर होंगे।''

रूस शुरू से ही यूक्रेन में उसकी सेना की कार्रवाई को 'युद्ध' न कहकर 'स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन' कहता आया है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 

खास खबरें

 
भारत के राज्य पंजाब में अमृतपाल सिंह और उनके संगठन 'वारिस पंजाब दे' पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई का सोमवार, 20 मार्च 2023 को तीसरा दिन है। इस बीच अमृतपाल सिंह के ...
भारत में किसान नेताओं ने बताया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने उनकी मांग पर विचार करने का भरोसा दिया है। इस बीच किसानों और सरकार की बातचीत जारी रहेगी। किसान यूनियनों की ...
 

खेल

 
लवलीना बोरगोहाईं के पहले नीतू घनघस (48 किलोग्राम) और निख़त ज़रीन (50 किलोग्राम) ने भी अपने अपने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले जीतकर फ़ाइनल में जगह बना ली ...
 
बैडमिंटन चैंपियनशिप स्विस ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स के फ़ाइनल में भारत ने जीत दर्ज की है ...
 

देश

 
भारत में किसान नेताओं ने बताया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने उनकी मांग पर विचार करने का भरोसा दिया है। इस बीच किसानों और सरकार की बातचीत जारी रहेगी। किसान यूनियनों की ...
 
भारत में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार, 20 मार्च 2023 को पूर्व सैन्यकर्मियों को वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के तहत बकाये के भुगतान पर बंद लिफ़ाफ़े में दी गई केंद्र सरकार की राय को स्वीकार करने से मना ...