नेटो ने फिनलैंड के नेटो में शामिल होने के आवेदन की स्वीकार्यता शुरू करने के तुर्की के फ़ैसले का स्वागत किया
शनिवार, 18 मार्च, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
पश्चिमी देशों के सैन्य सहयोग संगठन नेटो के प्रमुख जेंस स्टोलटनबर्ग ने फिनलैंड के नेटो में शामिल होने के आवेदन की स्वीकार्यता शुरू करने के तुर्की के फ़ैसले का स्वागत किया है।
जेंस स्टोलटनबर्ग ने कहा, ''मैं फिनलैंड की नेटो सदस्यता को लेकर तुर्की के फ़ैसले का स्वागत करता हूं। इससे फिनलैंड, स्वीडन और नाटो की सुरक्षा मजबूत होगी।''
नेटो प्रमुख जेंस स्टोलटनबर्ग ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि स्वीडन को भी जल्द से जल्द नेटो में शामिल हो जाना चाहिए।
तुर्की में बातचीत के बाद तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन ने कहा कि जिन तीन देशों ने साल 2022 में समझौता किया था उनमें से फिनलैंड ने समझौता बनाए रखा है। लेकिन, स्वीडन ने अब भी उन लोगों को नहीं सौंपा है जिन्हें तुर्की चरमपंथी मानता है।
हालांकि, फिनलैंड के राष्ट्रपति सौनी नीनिस्तो ने इस बात पर ज़ोर दिया कि फिनलैंड की नेटो की सदस्यता स्वीडन के बिना पूरी नहीं हो सकती।
नेटो की सदस्यता के आवेदन को अभी हंगरी ने आगे नहीं बढ़ाया है लेकिन वो मार्च 2023 के अंत तक ऐसा कर सकता है।
भारत के राज्य पंजाब में अमृतपाल सिंह और उनके संगठन 'वारिस पंजाब दे' पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई का सोमवार, 20 मार्च 2023 को तीसरा दिन है। इस बीच अमृतपाल सिंह के ...
भारत में किसान नेताओं ने बताया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने उनकी मांग पर विचार करने का भरोसा दिया है। इस बीच किसानों और सरकार की बातचीत जारी रहेगी। किसान यूनियनों की ...
भारत में किसान नेताओं ने बताया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने उनकी मांग पर विचार करने का भरोसा दिया है। इस बीच किसानों और सरकार की बातचीत जारी रहेगी। किसान यूनियनों की ...
भारत में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार, 20 मार्च 2023 को पूर्व सैन्यकर्मियों को वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के तहत बकाये के भुगतान पर बंद लिफ़ाफ़े में दी गई केंद्र सरकार की राय को स्वीकार करने से मना ...