• Name
  • Email
रविवार, 28 मई 2023
 
 

कृषि मंत्री से मुलाक़ात के बाद किसान नेताओं ने क्या कहा?

सोमवार, 20 मार्च, 2023  आई बी टी एन खबर ब्यूरो
 
 
भारत में किसान नेताओं ने बताया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने उनकी मांग पर विचार करने का भरोसा दिया है। इस बीच किसानों और सरकार की बातचीत जारी रहेगी। किसान यूनियनों की अगली बैठक 30 अप्रैल 2023 को बुलाई गई है।

भारत की राजधानी नई दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत कर रहे किसानों के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार, 20 मार्च 2023 को कृषि भवन में भारत के केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात के लिए न्योता केंद्र सरकार की ओर से आया था।

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता हन्नान मुल्ला के मुताबिक उन्होंने कृषि मंत्री को 16 सूत्रीय मांगपत्र दिया।

हन्नान मुल्ला ने बताया कि केंद्र सरकार ने कहा है कि वो ‘मांग पत्र पर गौर करेंगे और उसके बाद किसान यूनियन से चर्चा करेंगे'।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे अवीक साहा ने बीबीसी को बताया कि कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत जारी रखना चाहती है। ये प्रक्रिया आगे भी बनी रहेगी।

किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने बताया कि कृषि मंत्री ने भरोसा दिया है कि किसानों को बिजली पर सब्सिडी जारी रहेगी। जिन किसानों की फसल को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से नुक़सान हुआ है, उन्हें मुआवज़ा भी दिया जाएगा।

किसान नेताओं ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक 30 अप्रैल 2023 को होगी। उसी में अगले कदम का ऐलान किया जाएगा।
 
 
 
 
 
 
 
 
 

खास खबरें

 
भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार, 21 मई 2023 को कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति को ही करना चाहिए ...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने भारत के राज्य कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है ...
 

खेल

 
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स की ओर से जारी पुरुषों की जेवलिन थ्रो रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं ...
 

देश

 
भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार, 21 मई 2023 को कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति को ही करना चाहिए ...