• Name
  • Email
रविवार, 28 मई 2023
 
 

ब्रिटेन की संसद ने सुरक्षा चिंताओं के चलते टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया

शुक्रवार, 24 मार्च, 2023  आई बी टी एन खबर ब्यूरो
 
 
ब्रिटेन की संसद ने सुरक्षा चिंताओं के चलते चीन के सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब ब्रिटिश संसद के वाई-फ़ाई नेटवर्क से इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

एक प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिटेन की सरकार ने सुरक्षा संबंधी समीक्षा करने के बाद फ़ैसला लिया है कि मंत्री अपने फ़ोन पर इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि कई सांसद इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही स्टाफ़ को दिए गए उपकरणों से भी टिकटॉक को हटाया जाएगा।

टिकटॉक ने इन आरोपों से साफ़ इनकार किया है कि वो अपने यूज़र्स का डेटा चीन की सरकार को देता है।

अपने बयान में टिकटॉक ने संसद के इस फ़ैसले को ग़लतफ़हमियों पर आधारित बताया है।

इस प्रतिबंध के बाद सभी सांसद और संसद आने वाले मेहमान संसद के वाई-फ़ाई नेटवर्क से अपने उपकरणों पर टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

हालांकि, वो अपने मोबाइल डेटा से अपने फ़ोन पर टिकटॉक का इस्तेमाल कर सकेंगे।
 
 
 
 
 
 
 
 
 

खास खबरें

 
भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार, 21 मई 2023 को कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति को ही करना चाहिए ...
जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान के हिरोशिमा शहर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की ...
 

खेल

 
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स की ओर से जारी पुरुषों की जेवलिन थ्रो रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं ...
 

देश

 
भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार, 21 मई 2023 को कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति को ही करना चाहिए ...