राष्ट्रपति अर्दोआन ने तुर्की के अपने पहले अंतरिक्ष यात्री का ऐलान किया
रविवार, 30 अप्रैल, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
तुर्की ने अंतरिक्ष जाने वाले अपने पहले यात्री के नाम का ऐलान कर दिया है। तुर्की वायुसेना के पायलट अल्पेर गेज़रावसी देश के पहले अंतरिक्ष यात्री होंगे।
वहीं तुर्की की मिसाइल निर्माण संस्था रोकेटसन में सिस्टम इंजीनियर तुवा चिहांगीर अतासेवर को रिज़र्व उम्मीदवार के तौर पर चुना गया है।
शनिवार, 29 अप्रैल 2023 को तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में आयोजित एक टेकफेस्ट में तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप अर्दोआन ने इन दोनों नामों का ऐलान किया।
तुर्की ने 2018 में तुर्किश स्पेस एजेंसी की स्थापना की थी और 2019 में तुर्की के अंतरिक्ष कार्यक्रम का ऐलान किया था। साथ ही बताया था कि वो अंतरिक्ष में इंसान भेजेगा।
तुर्की की सरकारी न्यूज़ चैनल टीआरटी वर्ल्ड के अनुसार, उम्मीद है कि साल 2023 के अंत में उसका यह मानव मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए अंतरिक्ष रवाना होगा, जहां यह मिशन 14 दिनों तक रहेगा।
राष्ट्रपति रेचेप तैयप अर्दोआन ने टेकफेस्ट में कहा कि वे तुर्की के युवाओं को शीर्ष लीग में ले जाएंगे और वे पूर्ण आज़ादी के सपने को साकार करेंगे।
उन्होंने कहा, ''हमने अपने देश में ऐसा माहौल बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया है, जहां हमारे युवा बिना किसी डर के अपने सपनों को पूरा कर सकें। हमने तुर्की में पिछड़ेपन की बेड़ियों को तोड़कर एक महान और शक्तिशाली तुर्की के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है।''