मेरा खिलाड़ियों से अनुरोध है कि जांच पूरी होने दें: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
शुक्रवार, 5 मई, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
भारत में दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों से भारत के केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपील करते हुए कहा कि खिलाड़ियों की मांग पूरी की गई है और उन्हें जांच पूरी होने देना चाहिए।
मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "जहां तक खिलाड़ियों के मांगों का सवाल है। मैं यही कहूंगा कि निष्पक्ष चुनाव की बात कही थी, आईओएवो भी करवाने वाला है। एक कमेटी के गठन की बात थी वो भी कर दी गई है।''
"दिल्ली पुलिस ने एफ़आईआर भी दर्ज़ कर ली है। दिल्ली पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्णय दे दिया है। मेरा खिलाड़ियों से अनुरोध है कि जांच पूरी होने दें।
बीते 12 दिनों से दिल्ली के जंतर -मंतर पर ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और कॉमनवेल्थ मेडल जीत चुकीं विनेश फोगाट की अगुवाई में कई चैंपियन पहलवान कुश्ती महासंघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ धरने पर बैठे हुए हैं।
पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया जिसमें नाबालिग महिला पहलवान भी शामिल हैं।
प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों की मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह की तुरंत गिरफ़्तारी हो और उन्हें पद से हटाया जाए।