• Name
  • Email
रविवार, 28 मई 2023
 
 

प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, देश के हालात बेहद गंभीर हैं...

शुक्रवार, 12 मई, 2023  आई बी टी एन खबर ब्यूरो
 
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने शुक्रवार, 12 मई 2023 को एक प्रेस वार्ता में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद कहा कि देश के हालात बेहद गंभीर हैं जिस पर विचार करने की ज़रूरत है।

इमरान ख़ान को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर उन्होंने कहा कि अदालत दोहरे मानदंड अपना रही है और इमरान ख़ान को बचाने की कोशिश कर रही है।

शहबाज़ शरीफ़ ने पाकिस्तान के पड़ोसी मुल्क का नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा, "वो मुल्क आज खुश था कि पाकिस्तान में जो हो रहा है वो, वो 73 सालों में नहीं कर सका।''

"यहां पर क़ानून का पालन होगा और सभी लोग उसका पालन करेंगे और जो भी नतीजा होगा हम उसे झेलेंगे।''

शहबाज़ शरीफ़ ने पाकिस्तान तहरीक़-ए- इंसाफ़ के प्रमुख इमरान ख़ान को आड़े हाथों लिया और कहा कि उनकी सरकार अमेरिका के साथ देश के रिश्ते बेहतर करने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन इमरान ख़ान ने अमेरिका के साथ रिश्ते ख़राब किए थे।

उन्होंने कहा, "इमरान ख़ान चाहते थे देश के साथ आईएमएफ़ की डील ख़त्म हो जाए और देश डिफॉल्ट कर जाए। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के हालात श्रीलंका जैसे होने जा रहे हैं। वो दिल में बददुआ कर रहे थे कि पाकिस्तान के आर्थिक हालात ख़राब हो जाएं।''

पार्टी नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता में शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि बदला लेने के इरादे से इमरान ख़ान ने अपने विरोधियों को जेल भेजा।

उन्होंने सवाल किया, "क्या उस वक्त किसी अदालत ने इसका संज्ञान लिया था? क्या किसी ने कोई कार्रवाई की थी।''

उन्होंने कहा, "अभी नैब ने गबन और भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर उनके ख़िलाफ़ मामले बनाए हैं लेकिन अदालत अभी भी उनका बचाव करने की कोशिश कर रही है। इसकी कहीं और मिसाल नहीं मिलती।''

उनके ख़िलाफ़ मामलों में कोर्ट से स्टे ऑर्डर दिलवाए गए, उनके मामले की जांच भी सही तरीके से नहीं की गई और कुछ मामलों में तो उन्हें क्लीन चिट दे दी गई।

उनकी पार्टी की योजना थी कि वो दस साल सत्ता में रहें और पाकिस्तान पर शासन करें। उन्होंने 9 मई 2023 के दिन को पाकिस्तान के इतिहास का काला दिन बताया और कहा, "कोर्ट में जब इमरान ख़ान पहुंचे तो जज ने उनसे कहा- 'आपसे मिलकर अच्छा लगा'। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी को ग़ैरक़ानूनी करार दिया गया। क्या नवाज़ शरीफ़ या किसी और के मामले में ऐसा हुआ है?"

शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, "अदालत दोहरे मानदंड अपना रही है जिसने इंसाफ़ का जनाज़ा निकाल दिया है।''

"लाखों मामले ऐसे हैं जहां सालों तक लोगों को ज़मानत नहीं मिलती, लेकिन उनके मामले अदालत में नहीं लगते। लेकिन यहां एक दिन में इमरान ख़ान को ज़मानत दे दी गई। ये बेहद गंभीर मसला है।''

"मैं कहना चाहता हूं कि जो हिंसा हुई और सरकार पर जो हमले हुए उसके लिए इमरान ख़ान ज़िम्मेदार था। उन्होंने अपने समर्थकों को इसके लिए उकसाया था। देश के हालात बेहद गंभीर हैं और हमें इस बारे में विचार करने की ज़रूरत है। मैं समझता हूं कि इससे पहले इस तरह का दिल दुखाने वाला मंज़र भी नहीं देखा था।''

उन्होंने कहा, "अगर इमरान ख़ान बेगुनाह हैं तो अदालत के सामने पेश हों और अपनी बेगुनाही साबित करें।''
 
 
 
 
 
 
 
 
 

खास खबरें

 
भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार, 21 मई 2023 को कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति को ही करना चाहिए ...
जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान के हिरोशिमा शहर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की ...
 

खेल

 
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स की ओर से जारी पुरुषों की जेवलिन थ्रो रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं ...
 

देश

 
भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार, 21 मई 2023 को कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति को ही करना चाहिए ...