• Name
  • Email
रविवार, 28 मई 2023
 
 

हेमंत सोरेन ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की, किन मुद्दों पर हुई बात?

मंगलवार, 16 मई, 2023  आई बी टी एन खबर ब्यूरो
 
 
भारत के राज्य कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद विपक्षी एकता की कोशिश फिर तेज़ हो गई है।

इस सिलसिले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार, 15 मई 2023 को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाक़ात की।

हालांकि ये बताया गया कि हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को जीत के लिए बधाई दी, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस दौरान विपक्षी एकता पर बातचीत हुई।

कहा जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने इस दौरान नीतीश कुमार से अपनी मुलाक़ात का भी ज़िक्र उनसे किया।

हेमंत सोरेन ने मल्लिकार्जुन खड़गे को झारखंड में चल रही सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। कांग्रेस झारखंड की गठबंधन सरकार में शामिल है।

हेमंत सोरेन ने एक ट्वीट कर कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी से नई दिल्ली में मुलाक़ात की। मैंने उन्हें कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी।''

''इस मुलाक़ात के दौरान खड़गे जी से देश के मौजूदा और भविष्य के राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई।''

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ट्वीट कर कहा, ''झारखंड के मुख्यमंत्री से मुलाक़ात हुई। उन्होंने कर्नाटक की जीत पर कांग्रेस को बधाई दी।''
 
 
 
 
 
 
 
 
 

खास खबरें

 
भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार, 21 मई 2023 को कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति को ही करना चाहिए ...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने भारत के राज्य कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है ...
 

खेल

 
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स की ओर से जारी पुरुषों की जेवलिन थ्रो रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं ...
 

देश

 
भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार, 21 मई 2023 को कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति को ही करना चाहिए ...