जम्मू-कश्मीर में होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर चीन ने क्या कहा?
शनिवार, 20 मई, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
चीनी विदेश मंत्री के प्रवक्ता वांग वेन्बिन ने स्पष्ट किया है कि जम्मू कश्मीर में होने वाली जी-20 की बैठक में वो हिस्सा नहीं लेगा।
शुक्रवार, 19 मई 2023 को एक प्रेस कॉन्फ्रेस में एएफपी एक पत्रकार ने वांग वेन्बिन से सवाल किया कि इस तरह की ख़बरें हैं कि चीन भारत प्रशासित कश्मीर में अगले सप्ताह होने वाली जी-20 टूरिज़्म वर्किंग ग्रुप का बहिष्कार करेगा, क्या विदेश मंत्रालय इसकी पुष्टि कर सकता है?
इसके जवाब में वांग वेन्बिन ने कहा, "चीन विवादित क्षेत्र में जी-20 की किसी तरह की बैठक का कड़ा विरोध करता है, चीन इस बैठक में हिस्सा नहीं लेगा।''
जी-20 टूरिज़्म वर्किंग ग्रुप की बैठक श्रीनगर में 22 मई 2023 से होनी तय है।
अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर से धारा 370 के हटाए जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में होने वाला ये सबसे अहम कार्यक्रम है। साल 2023 में जी-20 देशों की अध्यक्षता भारत के पास है।
भारत के अलावा इस ग्रुप में अर्जेंटीना,ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन शामिल हैं।