क्वाड देशों ने कहा, वो इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध हैं
रविवार, 21 मई, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान के हिरोशिमा पहुंचे क्वाड देशों के नेताओं ने मुलाकात के बाद कहा कि वो इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध हैं।
क्वाड देशों के नेताओं की ओर से जारी बयान में कहा है कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है।
क्वाड इस इलाके में जोर-जबरदस्ती से यथास्थिति को एकतरफा बदलने के ख़िलाफ़ है। क्वाड नेताओं ने ये बयान जारी कर इशारों में चीन को संदेश दिया है।
इन नेताओं ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के विवादित इलाकों में बढ़ते सैन्यीकरण पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ऐसा करके कई देशों के सामने बाधाएं खड़ी की जा रही है। इन नेताओं ने वहां समुद्री संसाधन की तलाश को लेकर भी चिंता जताई।
चीन लगातार दक्षिण चीन सागर के विवादित इलाकों पर अपना दावा जताता रहा है।
उसने यहां अपने कृत्रिम द्वीप बना लिए हैं। विश्लेषकों का कहना है कि ये सैन्य चौकियां जैसी लग रही हैं।
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत के संगठन क्वाड की बैठक अमेरिकी कर्ज संकट की वजह से आख़िरी वक़्त में टालनी पड़ी थी।
लेकिन अब इन देशों के नेताओं ने हिरोशिमा में ही अपनी बैठक कर ली।
यहां ये सभी नेता जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।