भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की
रविवार, 21 मई, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान के हिरोशिमा शहर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की।
इस द्विपक्षीय बातचीत के दौरान दोनों देशों के सामरिक रिश्तों पर चर्चा हुई। साथ ही दोनों के बीच एफटीए लागू करने की दिशा में अब तक की प्रगति का जायजा लिया गया।
मोदी ने कहा, ''प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात बहुत ही फलदायी थी। हमने व्यापार, नवाचार, विज्ञान और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।''
भारत और ब्रिटेन जनवरी 2022 से ही एफटीए पर बातचीत कर रहे हैं। एफटीए के बाद दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार बढ़कर 34 अरब पाउंड तक पहुंच सकता है।
अप्रैल 2022 में एफटीए पर बातचीत का नौवां दौर खत्म हुआ था। ब्रिटेन के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ भारत 2022 की तीसरी तिमाही तक उसका 12 वां बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर था। यह ब्रिटेन के व्यापार का 2.1 फीसदी है।