नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचे
मंगलवार, 23 मई, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स की ओर से जारी पुरुषों की जेवलिन थ्रो रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं।
वो अपने करियर में पहली बार शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचे हैं। नीरज चोपड़ा इस चार्ट में 1455 अंक लेकर टॉप पर हैं। वो मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स से 22 प्वाइंट ऊपर हैं।
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता चेक रिपब्लिक के जाकुब वेडलेज रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं। उन्हें 1416 प्वाइंट मिले हैं।
30 अगस्त 2022 को नीरज चोपड़ा रैंकिंग के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे।
उस वक्त वो एंडरसन पीटर्स से पीछे थे। नीरज चोपड़ा ने सितंबर 2022 में ज़्यूरिख में डायमंड लीग के फ़ाइनल में जीत हासिल की थी। इस प्रतिष्ठित ट्रॉफ़ी को हासिल करने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।
5 मई 2023 को दोहा डायमंड लीग में भी उन्होंने 88.67 मीटर जैवलिन फेंक कर जीत हासिल की थी। चोपड़ा अब अगली अहम प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे हैं।
4 जून 2023 को वो नीदरलैंड्स में एफ़बीके मुक़ाबलों में उतरेंगे। 13 जून 2023 को वो फ़िनलैंड के तुर्कु में आयोजित होने वाले पावो नुरमी गेम्स में हिस्सा लेंगे।