• Name
  • Email
रविवार, 28 मई 2023
 
 

अकबर ख़ान मॉब लिचिंग केस में चार अभियुक्त दोषी करार, सात-सात साल की सज़ा

वृहस्पतिवार, 25 मई, 2023  आई बी टी एन खबर ब्यूरो
 
 
भारत के राज्य राजस्थान के चर्चित अकबर ख़ान मॉब लिंचिंग मामले में गुरुवार, 25 मई 2023 को अलवर की एडीजे कोर्ट ने फ़ैसला सुनाया है।

कोर्ट ने आईपीसी की धारा 341 और 304 के तहत चार अभियुक्तों को दोषी माना है। जबकि, एक अभियुक्त को बरी कर दिया है।

कोर्ट ने परमजीत, धर्मेंद्र, नरेश और विजय को दोषी मानते हुए सात-सात साल की सजा सुनाई है। नवल किशोर को बरी करने का आदेश दिया है।

राजस्थान सरकार की ओर से इस केस में अशोक शर्मा को स्पेशल पीपी अप्वॉइंट किया गया था।

अलवर ज़िले में रामगढ़ तहसील के ललावंडी गांव में 21 जुलाई, 2018 की रात गौ-तस्करी के शक में अकबर उर्फ़ रकबर खान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।

अकबर ख़ान और उनके साथी असलम शेर ख़ान को गोरक्षा दल से जुड़े लोगों ने जमकर पिटाई की थी।

असलम शेर ख़ान वहां से भाग निकले थे जबकि अकबर ख़ान की पिटाई से मौत हो गई थी।

देश भर में चर्चित इस मामले में पुलिस ने पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए थे।

पांच साल से अलवर की एडीजे कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी।

राजस्थान सरकार की ओर से पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अशोक शर्मा ने बीबीसी से फ़ोन पर कहा है, "इस मामले में पांच अभियुक्त थे। एक अभियुक्त नवल को संदेह का लाभ देते हुए बारी कर दिया गया है। बाकी, चार दोषियों को आईपीसी की धारा 341 और 304 में दोषी माना है।''

"धारा 341 के तहत एक महीने की सजा और पांच सौ रुपये का जुर्माना। जबकि, धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) में सात-सात साल का कठोर कारावास और दस-दस हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यदि जुर्माना राशि नहीं दी जाती है तो दो महीने की सजा दी जाएगी।''
 
 
 
 
 
 
 
 
 

खास खबरें

 
भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार, 21 मई 2023 को कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति को ही करना चाहिए ...
जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान के हिरोशिमा शहर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की ...
 

खेल

 
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स की ओर से जारी पुरुषों की जेवलिन थ्रो रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं ...
 

देश

 
भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार, 21 मई 2023 को कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति को ही करना चाहिए ...