• Name
  • Email
सोमवार, 2 अक्टूबर 2023
 
 

मोदी सरकार को लेकर जैक डोर्सी के गंभीर आरोपों पर एलन मस्क ने क्या कहा?

बुधवार, 21 जून, 2023  आई बी टी एन खबर ब्यूरो
 
 
ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने हाल ही में भारत की नरेंद्र मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों का अब ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने जवाब दिया है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद जब एलन मस्क मीडिया के सामने आए तो उनसे जैक डोर्सी के लगाए आरोपों को लेकर सवाल किया गया।

जैक डोर्सी ने एक साक्षात्कार में दावा किया था कि भारत में किसान आंदोलन के दौरान मोदी सरकार ने उन्हें ट्विटर को बंद कर देने की धमकी दी थी।

उन्होंने कहा था कि उनसे भारत के कई ऐसे पत्रकारों के अकाउंट बंद करने के लिए कहा गया था जो सरकार के आलोचक थे।

मीडिया से बात करते हुए एलन मस्क ने कहा, ''ट्विटर के पास स्थानीय सरकारों की बातों का पालन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अगर हम स्थानीय सरकार के कानूनों का पालन नहीं करते हैं, तो हम बंद हो जाएंगे, इसलिए हम जो सबसे अच्छा कर सकते हैं वह किसी भी देश में कानून के करीब रहकर काम करना है, हमारे लिए इससे अधिक करना असंभव है। नहीं तो हम ब्लॉक या गिरफ्तार भी हो जाएंगे।''

उन्होंने कहा कि हम अमेरिका की तरह पूरी दुनिया में काम नहीं कर सकते हैं, क्योंकि हर देश के अलग कानून हैं।

मस्क ने कहा, "हम कानून के तहत रहते हुए फ्री स्पीच को बढ़ावा देने की पूरी कोशिश करेंगे।''

जैक डोर्सी ने इंटरव्यू में क्या कहा था?

जैक डोर्सी ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल ब्रेकिंग पॉइंट को इंटरव्यू दिया था।

जैक डोर्सी से ‘ताक़तवर लोगों’ की मांगों के संबंध में सवाल पूछा गया था। इस सवाल में भारत का नाम भी नहीं लिया गया था।

इसके जवाब में डोर्सी ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार ने ट्विटर को बंद तक करने की धमकी दी थी।

जैक डोर्सी से पूछा गया था, ''दुनियाभर के ताक़तवर लोग आपके पास आते हैं और कई तरह की मांगें करते हैं, आप नैतिक सिद्धांतों वाले व्यक्ति हैं, इन हालात से आप कैसे निकलते हैं?''

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था, ''मिसाल के तौर पर भारत एक ऐसा देश है, जहाँ से किसान आंदोलन के दौरान हमारे पास बहुत सी मांगें आ रहीं थीं। कुछ ख़ास पत्रकार सरकार के आलोचक थे, उनके बारे में। एक तरह से हमसे कहा गया कि हम भारत में ट्विटर को बंद कर देंगे, भारत हमारे लिए बड़ा बाज़ार है। आपके कर्मचारियों के घरों पर छापे मार देंगे, जो उन्होंने किया। हम आपके आफ़िस बंद कर देंगे, अगर आप हमारी बात नहीं मानेंगे। ये भारत में हो रहा था, जो लोकतांत्रिक देश है।''

कॉन्टेंट हटाने की मांग करने में भारत नंबर एक

अप्रैल 2023 में जारी हुई ट्विटर की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के मुताबिक भारत ट्विटर से कॉन्टेंट हटाने की मांग करने के मामले में दुनिया में सबसे आगे है।

ट्विटर की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ एक जनवरी 2022 से 30 जून 2022 के बीच ट्विटर को दुनियाभर की सरकारों ने कॉन्टेंट हटाने की मांग करते हुए 53000 क़ानूनी नोटिस भेजे।

ट्विटर से नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 6,586,109 कॉन्टेट सामग्रियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया, जिनमें से ट्विटर ने 5,096,272 अकाउंट पर कार्रवाई की जबकि 1,618,855 अकाउंट ट्विटर के नियमों के उल्लंघन के कारण निलंबित कर दिए गए। ट्विटर को 85 से अधिक देशों की सरकारों ने यूज़र डेटा हासिल करने की 16 हज़ार से अधिक मांगें भेजीं।

ट्विटर के मुताबिक़ ये मांगे करने वाले शीर्ष देश हैं- भारत, अमेरिका, फ़्रांस, जापान और जर्मनी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 

खास खबरें

 
कनाडा और भारत के बीच चल रहे राजनयिक विवाद पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने कहा है कि कनाडा की ओर से भारत पर लगाया गए आरोप ...
भारत में नारी शक्ति वंदन विधेयक (महिला आरक्षण बिल) गुरुवार, 21 सितम्बर, 2023 को राज्यसभा में भी पारित हो गया है ...
 

खेल

 
वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम वनडे की आईसीसी रैंकिंग में नंबर- 1 टीम बन गई है ...
 
विश्व चैंपियनशिप में भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक जीता। इस मेडल के साथ ही अंतिम पंघाल ने पेरिस ओलिंपिक के लिए भारत को 53 किलोग्राम ...
 

देश

 
भारत में नारी शक्ति वंदन विधेयक (महिला आरक्षण बिल) गुरुवार, 21 सितम्बर, 2023 को राज्यसभा में भी पारित हो गया है ...
 
जैसे मंदिर में मूर्तियां होती हैं, वैसे सांसदों को बना रखा है और ओबीसी की मूर्तियां भर रखी हैं। पर ताकत बिलकुल नहीं है। देश को चलाने में कोई भागीदारी नहीं है ...