'इंडिया' द्वारा कुछ एंकरों के शो का बहिष्कार करने पर पवन खेड़ा ने क्या कहा?
वृहस्पतिवार, 14 सितम्बर, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
भारत में दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की ओर से गुरुवार, 14 सितम्बर, 2023 को कुछ एंकरों के शो का बहिष्कार करने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की टिप्पणी आई है।
पवन खेड़ा ने इस मुद्दे पर कहा है कि ये फ़ैसला बेहद भारी मन के साथ किया गया है।
पवन खेड़ा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि "रोज़ शाम पाँच बजे से कुछ चैनल्स पर नफ़रत की दुकानें सजायी जाती हैं। हम नफ़रत के बाज़ार के ग्राहक नहीं बनेंगे।''
उन्होंने कहा, "हम नफ़रत से भरे नैरेटिव को वैध नहीं ठहराना चाहते हैं जो हमारे समाज को नुकसान पहुंचा रहा है। लिस्ट जारी करने के पीछे ये विचार था।''
उन्होंने कहा कि “एंकरों में किसी के साथ हमारा कोई विरोध नहीं है। लेकिन हम उससे अधिक अपने देश से प्यार करते हैं। हम अपने भारत को प्यार करते हैं।''
पवन खेड़ा ने कहा कि ‘आज निर्णय लिया गया कि कुछ एंकर्स को चिह्नित कर उनके शो में न जाया जाए जिससे एक सख़्त कदम उठाया जा सके।'
''आप हमारे नेताओं के ख़िलाफ़ हेडलाइन बनाते हैं, उनकी मीम्स बनाते हैं, उनके भाषणों को तोड़ मरोड़ कर पेश करते हैं। आप फ़ेक न्यूज़ फैलाते हैं। आप जो कुछ करते हैं हम लड़ने को तैयार हैं। लेकिन अगर समाज में नफ़रत फैलाएंगे जो हिंसा का रूप ले ले तो हम उसमें भागीदार नहीं रहेंगे।''
पवन खेड़ा ने ही 14 टीवी एंकरों की लिस्ट जारी की है जिनके शो का इंडिया गठबंधन बहिष्कार करेगा।
कनाडा और भारत के बीच चल रहे राजनयिक विवाद पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने कहा है कि कनाडा की ओर से भारत पर लगाया गए आरोप ...
विश्व चैंपियनशिप में भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक जीता। इस मेडल के साथ ही अंतिम पंघाल ने पेरिस ओलिंपिक के लिए भारत को 53 किलोग्राम ...
जैसे मंदिर में मूर्तियां होती हैं, वैसे सांसदों को बना रखा है और ओबीसी की मूर्तियां भर रखी हैं। पर ताकत बिलकुल नहीं है। देश को चलाने में कोई भागीदारी नहीं है ...