राजस्थान की अदालत ने मोनू मानेसर को न्यायिक हिरासत में भेजा
वृहस्पतिवार, 14 सितम्बर, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में अभियुक्त मोनू मानेसर को भारत के राज्य राजस्थान की एक अदालत ने गुरुवार, 14 सितम्बर, 2023 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर की कोर्ट में पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये कराई गई।
इस हत्याकांड की जांच डीग ज़िले (पूर्व में भरतपुर ज़िला) की गोपालगढ़ थाना पुलिस कर रही है।
गोपालगढ़ थानाध्यक्ष ने बीबीसी से कहा, "अभियुक्त मोनू मानेसर को कामां में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) कोर्ट -2 में पेश किया गया। सुरक्षा कारणों से वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिए कोर्ट में पेश किया गया था।''
इससे पहले 31 अगस्त 2023 को नूंह में बजरंग दल की ओर से आयोजित ब्रज मंडल यात्रा से भी मोनू मानेसर का नाम जोड़ा गया था। इस यात्रा के दौरान ही भारत के राज्य हरियाणा के नूंह में हिंसा और तनाव फैला था।
इस यात्रा से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट्स पर मोनू मानेसर की टिप्पणियों के चलते ही हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ़्तार किया था।
इसके बाद हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस को सौंप दिया जहां कोर्ट में उसकी पेशी हुई।
डीग ज़िला पुलिस अधीक्षक (एसपी) ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बीबीसी से कहा है, "कोर्ट ने मोनू मानेसर को अठारह सितंबर 2023 तक न्यायिक हिरासत पर भेजा है, इस दौरान वह सेवर जेल में रहेगा।''
फ़रवरी 2023 में मेवात के दो युवकों नासिर और जुनैद की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने मोनू मानेसर के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया था और तबसे मोनू मानेसर की राजस्थान पुलिस को तलाश थी।
मोनू मानेसर को लेकर राजस्थान और हरियाणा पुलिस के बीच तनातनी होती भी देखी गई थी।
कनाडा और भारत के बीच चल रहे राजनयिक विवाद पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने कहा है कि कनाडा की ओर से भारत पर लगाया गए आरोप ...
विश्व चैंपियनशिप में भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक जीता। इस मेडल के साथ ही अंतिम पंघाल ने पेरिस ओलिंपिक के लिए भारत को 53 किलोग्राम ...
जैसे मंदिर में मूर्तियां होती हैं, वैसे सांसदों को बना रखा है और ओबीसी की मूर्तियां भर रखी हैं। पर ताकत बिलकुल नहीं है। देश को चलाने में कोई भागीदारी नहीं है ...