भारत ने 45 हज़ार करोड़ रुपए के हथियार ख़रीदने के नौ प्रस्तावों को मंजूरी दी
शुक्रवार, 15 सितम्बर, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
भारत सरकार ने शुक्रवार, 15 सितम्बर, 2023 को कुल 45 हज़ार करोड़ रुपए के हथियार ख़रीदने के नौ प्रस्तावों को मंजूरी दी है जिसमें भारत में बने 12 सुखोई विमान की खरीद भी शामिल है।
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के अनुसार, भारत के रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार, 15 सितम्बर, 2023 को हुई 'रक्षा अधिग्रहण परिषद' (डीएसी) की बैठक में 'एक्सेप्टेंस आफ़ नेसेसिटी' (एओएन) को मंजूरी दी गई।
एओएन किसी भी ख़रीद प्रक्रिया का शुरुआती चरण होता है।
सरकार के अनुसार, आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के तहत घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ये सौदे भारतीय वेंडर से ख़रीदे जाएंगे।
सौदे के अनुसार, सभी 12 सुखोई-30MKI का निर्माण भारत में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने इनकी ख़रीद के लिए 11 हज़ार करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।
बताया गया है कि इस सौदे में विमान और उसके ग्राउंड सिस्टम भी शामिल होंगे। विमान में 60 प्रतिशत से अधिक सामान भारत में बने होंगे।
ये सभी भारतीय वायु सेना के सबसे आधुनिक सुखोई-30 MKI विमान होंगे, जो भारत में बने कई हथियारों और सेंसर से लैस होंगे।
सरकार ने भारतीय नौसेना के लिए अगली पीढ़ी के सर्वे करने वाले जहाज ख़रीदने को भी मंजूरी दी है, जिससे हाइड्रोग्राफिक संचालन करने में इसकी क्षमताओं में काफ़ी वृद्धि होगी।
इसके अलावा, थल सेना के लिए लाइट आर्म्ड मल्टीपरपज़ व्हीकल (एएमवी), इंटीग्रेटेड सर्विलांस एंड टारगेटिंग सिस्टम (आईसैट-एस), हाई मोबिलिटी व्हीकल (एचएमवी) और गन टोविंग व्हीकल ख़रीदने को भी मंजूरी मिली है।
सरकार ने भारतीय वायुसेना के डोर्नियर विमानों को अपग्रेड करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे विमानों की उम्र बढ़ाई जा सकेगी।
वहीं भारत में बने हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव के ज़रिए हवा से जमीन पर मार करने वाली 'ध्रुवास्त्र' शॉर्ट रेंज मिसाइल ख़रीदने को भी मंजूरी दी है।
कनाडा और भारत के बीच चल रहे राजनयिक विवाद पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने कहा है कि कनाडा की ओर से भारत पर लगाया गए आरोप ...
विश्व चैंपियनशिप में भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक जीता। इस मेडल के साथ ही अंतिम पंघाल ने पेरिस ओलिंपिक के लिए भारत को 53 किलोग्राम ...
जैसे मंदिर में मूर्तियां होती हैं, वैसे सांसदों को बना रखा है और ओबीसी की मूर्तियां भर रखी हैं। पर ताकत बिलकुल नहीं है। देश को चलाने में कोई भागीदारी नहीं है ...