14 न्यूज़ एंकरों के बहिष्कार पर पवन खेड़ा ने कहा, ये एक असहयोग आंदोलन है ...
शनिवार, 16 सितम्बर, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की ओर से 14 न्यूज़ एंकरों के बहिष्कार के फ़ैसले पर कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने शनिवार, 16 सितम्बर 2023 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमने किसी को बैन नहीं किया है। हमने किसी का बहिष्कार नहीं किया है। हमने किसी को ब्लैकलिस्ट नहीं किया है।''
"ये एक असहयोग आंदोलन है। हम ऐसे किसी व्यक्ति का सहयोग नहीं करेंगे जो समाज में घृणा फैला रहा हो। हम उन्हें घृणा फैलाने से रोक नहीं रहे हैं।''
"अगर वे घृणा फैलाते रहना चाहते हैं तो वे ऐसा करते रहें। उन्हें ऐसा करने की आज़ादी है। लेकिन हमें भी ये आज़ादी है कि हम उनके अपराध में भागीदार न बनें। वे हमारे दुश्मन नहीं हैं।''
"हम उनमें से किसी से भी घृणा नहीं करते हैं। उनकी अपनी मजबूरियां होंगी। कुछ भी स्थायी नहीं होता है। अगर कल उन्हें एहसास हुआ कि वे जो कर रहे थे वह भारत के लिए अच्छा नहीं है, समाज के लिए अच्छा नहीं है तो हम फिर से उनके शो में जाना शुरू कर देंगे।''
कनाडा और भारत के बीच चल रहे राजनयिक विवाद पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने कहा है कि कनाडा की ओर से भारत पर लगाया गए आरोप ...
विश्व चैंपियनशिप में भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक जीता। इस मेडल के साथ ही अंतिम पंघाल ने पेरिस ओलिंपिक के लिए भारत को 53 किलोग्राम ...
जैसे मंदिर में मूर्तियां होती हैं, वैसे सांसदों को बना रखा है और ओबीसी की मूर्तियां भर रखी हैं। पर ताकत बिलकुल नहीं है। देश को चलाने में कोई भागीदारी नहीं है ...