नशीले पदार्थों की तस्करी और उत्पादन करने वाले देशों की अमेरिकी सूची में भारत भी शामिल
शनिवार, 16 सितम्बर, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
अमेरिका ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने और इसका उत्पादन करने वाले देशों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में भारत का नाम शामिल है।
शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 को अमेरिका ने जो लिस्ट जारी की है उनमें कुल 23 देश शामिल हैं।
इनमें भारत के अलावा अफ़ग़ानिस्तान, द बहामाज़, बेलीज़, बोलिविया, म्यांमार, चीन, कोलंबिया, कोस्टा रीका, डोमिनिक रिपब्लिक, इक्वाडोर, अल-स्लावाडोर, ग्वातेमाला, हेती, हॉन्डुरास, जमैका, लाओस, मेक्सिको, निकारागुआ, पनामा, पेरू, वेनेज़ुएला और पाकिस्तान भी शामिल हैं।
हालांकि इस बयान में ये भी कहा गया है कि इस लिस्ट में किसी मुल्क का नाम होने का मतलब ये नहीं है कि वहां की सरकार नशे का कारोबार रोकने के लिए कदम नहीं उठा रही या फिर अमेरिकी सरकार के साथ वो इस मामले में सहयोग नहीं कर रही।
इस लिस्ट में मुल्कों का नाम शामिल करने के बारे में बयान में कहा गया है कि भले ही सरकारें नशे के कारोबार को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही हों, भौगोलिक, व्यावसायिक और आर्थिक कारणों से इन मुल्कों के ज़रिए नशे का कारोबार होता है या फिर इसके उत्पादन में शामिल होते हैं।
बयान में कहा गया है कि क़ानून में नशे के मुख्य स्रोतों में उन मुल्कों को भी शामिल किया गया है जो अवैध तरीके से नशे का सामान बनाने के लिए बना रहे केमिकल्स बनाते हैं। इस तरह के केमिकल्स के कारण बन रहे नशे के उत्पाद अमेरिका पर भी असर डाल रहे हैं।
क़ानून में इस बदलाव के बाद चीन को नशे के मुख्य स्रोतों के रूप में चिह्नित किया गया है।
कनाडा और भारत के बीच चल रहे राजनयिक विवाद पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने कहा है कि कनाडा की ओर से भारत पर लगाया गए आरोप ...
विश्व चैंपियनशिप में भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक जीता। इस मेडल के साथ ही अंतिम पंघाल ने पेरिस ओलिंपिक के लिए भारत को 53 किलोग्राम ...
जैसे मंदिर में मूर्तियां होती हैं, वैसे सांसदों को बना रखा है और ओबीसी की मूर्तियां भर रखी हैं। पर ताकत बिलकुल नहीं है। देश को चलाने में कोई भागीदारी नहीं है ...