भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद एशिया कप अपने नाम कर लिया है। कोलंबो में खेले गए फ़ाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 15.2 ओवर में सिर्फ़ 50 रन बनाए थे।
भारत के सामने जीत के लिए बस 51 रनों का लक्ष्य था, जिसे भारतीय बल्लेबाज़ों ने 7वें ओवर की पहली गेंद में हासिल कर लिया।
मैच के बाद मोहम्मद सिराज को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का ख़िताब मिला।
इस दौरान कमेंटेटर रवि शास्त्री ने मोहम्मद सिराज से पूछा, ''क्या मियां, कौन सी बिरयानी खाकर आए थे?''
जवाब में सिराज ने कहा, ''सर, कोई बिरयानी नहीं है पर काफ़ी समय से मैं अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा था। लेकिन दो मैचों से केवल बीट हो रहे थे। आज आख़िरकार नतीजा मिल गया। जितना हो सका, एरिया पर हिट करने की कोशिश की। स्विंग काफ़ी था इसलिए मैंने कोशिश की, कि बल्लेबाज़ को जितना हो सके उतना खेलने दें।''
मोहम्मद सिराज ने आज की अपनी गेंदबाज़ी को बेस्ट स्पेल बताया।
सिराज ने ये ख़िताब और इनाम राशि को श्रीलंकाई ग्राउंड स्टाफ के नाम कर दिया है, जिसकी काफ़ी प्रशंसा हो रही है।
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने मैच में कुल छह विकेट झटके थे। सिराज ने महज 16 गेंदों में पांच श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया था।
कनाडा और भारत के बीच चल रहे राजनयिक विवाद पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने कहा है कि कनाडा की ओर से भारत पर लगाया गए आरोप ...
विश्व चैंपियनशिप में भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक जीता। इस मेडल के साथ ही अंतिम पंघाल ने पेरिस ओलिंपिक के लिए भारत को 53 किलोग्राम ...
जैसे मंदिर में मूर्तियां होती हैं, वैसे सांसदों को बना रखा है और ओबीसी की मूर्तियां भर रखी हैं। पर ताकत बिलकुल नहीं है। देश को चलाने में कोई भागीदारी नहीं है ...