'अबुल फज़ल एन्क्लेव वार्ड को दिल्ली का सबसे अच्छा वार्ड बनाने की कोशिश करूंगा'

मुजम्मिल खान अबुल फज़ल एन्क्लेव वार्ड नंबर 102 S से राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार हैं। मुजम्मिल खान राष्ट्रीय लोक दल से चुनाव चिन्ह 'हैंड पंप' से चुनाव लड़ रहे हैं।

मुजम्मिल खान जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र रहे हैं। उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में मास्टर डिग्री की पढ़ाई पूरी की है।

मुजम्मिल खान ने 'आईबीटीएन न्यूज़ लाइव' से बात करते हुए अपने घोषणा पत्र के बारे में बताया कि मेरा वादा है कि अबुल फज़ल एन्क्लेव में साफ पीने के पानी की व्यवस्था करना; गन्दगी को दूर करना, नालियों की नियमित रूप से साफ-सफाई कराना; कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था कराना; वातावरण को साफ और स्वच्छ बनाना; धूल की समस्या को दूर करना; पार्किंग की व्यवस्था करना; यातायात को सहज एवं सुरक्षित बनाना; लोगों की प्रशासन में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना तथा सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जागरूक करना है। इस वार्ड को ओखला ही नहीं, दिल्ली का सबसे अच्छा वार्ड बनाने की कोशिश करूंगा।