एसएससी और सीबीएसई के बाद अब एफसीआई का पेपर लीक
एस एस सी और सी बी एस ई के बाद अब कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी एफ सी आई के पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में मध्यप्रदेश की एस टी एफ की टीम ने 2 एजेंट समेत 50 लोगों को हिरासत में लिया है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में एफ सी आई में 217 पदों के लिए रविवार को 132 केंद्रों पर परीक्षा होनी थी। लगभग 1 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन दिए थे। बताया जा रहा है कि परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर लीक हो गया।
पेपर लीक का मामला सामने आते ही मध्य प्रदेश एस टी एफ ने इस मामले में फौरन कार्रवाई करते हुए दो एजेंट समेत 50 लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। टास्क फोर्स ने इन लोगों के पास से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं भी जब्त की हैं।
RELATED NEWS
क़तर में फंसे 300 भारतीयों की घर वापसी हुई
05 July, 2020
गांधी के अस्थि अवशेष 2 अक्टूबर को चोरी
04 October, 2019