इसराइल अगर ईरान पर जवाबी कार्रवाई करेगा तो अमेरिका उसमें साथ नहीं देगा: अमेरिका

इसराइल अगर ईरान पर जवाबी कार्रवाई करेगा तो अमेरिका उसमें साथ नहीं देगा: अमेरिका

सोमवार, 15 अप्रैल 2024

अमेरिका ने इसराइल को चेताया है कि अगर वह ईरान पर जवाबी कार्रवाई करेगा तो अमेरिका उसमें साथ नहीं देगा।

व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों ने ये जानकारी दी है।

शनिवार, 13 अप्रैल 2024 की देर शाम ईरान ने इसराइल पर 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दाग़ी थीं।

ईरान का कहना है कि यह हमला 1 अप्रैल 2024 को सीरिया में ईरान के दूतावास पर इसराइल के हमले के जवाब में किया गया था।

ईरान की तरफ़ से दाग़े गए लगभग सभी हमलावर ड्रोन और मिसाइलों को इसराइल ने अपने सहयोगियों अमेरिका और ब्रिटेन के साथ मिलकर हवा में ही मार गिराया था।

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक़ इस हमले के बाद इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि इसराइल को अपनी प्रतिक्रिया में संयम से काम लेना चाहिए।

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक़, राष्ट्रपति जो बाइडन ने नेतन्याहू से कहा है कि उन्हें ‘बहुत ध्यानपूर्वक और रणनीतिक तरीक़े से सोचना चाहिए'।

ये इसराइल पर अभी तक ईरान का पहला सीधा हमला था।

अमेरिका ने इसराइल पर हुए हमले के दौरान ईरान की तरफ़ से दाग़े गए क़रीब 80 ड्रोन और कम से कम छह बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने का दावा किया है।