अमिताभ और जया अलग-अलग रहते हैं: अमर सिंह

एक समय बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के करीबी दोस्त रहे अमर सिंह ने हाल ही में अमिताभ और जया बच्चन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

दरअसल, हाल ही में एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अमर सिंह ने कहा, ''जब मैं अमिताभ बच्चन से मिला था, उससे पहले अमिताभ और जया अलग रह रहे थे। दोनों जनक और प्रतीक्षा बंगले में अलग-अलग रहते थे। लोग देश में हो रहे हर विवाद के लिए मुझे जिम्मेदार मानते हैं। मैं जया और ऐश्वर्या राय बच्चन वाले विवाद का भी जिम्मेदार नहीं हूं।''

बता दें कि अमर सिंह को हाल ही में समाजवादी पार्टी में चल रहे विवाद का जिम्मेदार बताया जा रहा है। अपने पर लगाए गए आरोप को स्पष्ट करते हुए अमर सिंह ने कहा कि मीडिया हर विवाद के लिए मुझे जिम्मेदार बताती है, फिर चाहे वो समाजवादी पार्टी का विवाद हो, अंबानी का हो या बच्चन परिवार का।

सिर्फ इतना ही नहीं अमर सिंह ने ये भी कहा, ''अंबानी परिवार वाले विवाद के दौरान लड़ाई दोनों भाइयों के बीच थी, लेकिन उसके लिए भी जिम्मेदार मुझे ठहराया। आसपास जितना भी कुछ बुरा हो रहा है, उसके लिए सिर्फ मैं जिम्मेदार होता हूं।''

अब अमर सिंह के इस बयान पर अमिताभ क्या जवाब देते हैं, ये तो देखना होगा।


TOP