अमेरिका में हेलेन तूफ़ान की वजह से कम से कम 43 की मौत हुई

अमेरिका में हेलेन तूफ़ान की वजह से कम से कम 43 की मौत हुई

शनिवार, 28 सितम्बर 2024

दक्षिण-पूर्वी अमेरिका में हेलेन तूफ़ान की वजह से कम से कम 43 लोगों की मौत हुई है और लाखों लोग बिना बिजली को रहने को मजबूर हैं।

अधिकारियों ने बताया है कि बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को निकालने के लिए नावों, हेलीकॉप्टरों और बड़ी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।  इनमें टेनेसी अस्पताल की छत पर फंसे तक़रीबन 50 कर्मचारियों और मरीज़ों को भी निकालने का काम जारी है।

गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 की रात समुद्र तट से टकराने के बाद ये फ़्लोरिडा के तट पर आया अब तक सबसे ताक़तवर तूफ़ान है जो उत्तर में जॉर्जिया और कैरोलाइना की ओर बढ़ गया है।

इंश्योरर्स और वित्तीय संस्थानों का कहना है कि तूफ़ान की वजह से अरबों डॉलर का नुक़सान हुआ है।